• October 2, 2018

विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में –मिट्टी की वस्तुएं बनाने वाले कारीगरों की कला कोर्स

विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में –मिट्टी की वस्तुएं बनाने वाले कारीगरों की कला कोर्स

चण्डीगढ़———– हरियाणा में मिट्टी की वस्तुएं बनाने वाले कारीगरों की कला को निखारने के लिए विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में कोर्स शुरू किया जाएगा। जिला पलवल में स्थापित किए जाने वाले इस विश्वविद्यालय में एक विंग का नामकरण दक्ष प्रजापति महाराज के नाम पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यह घोषणा आज गुरुग्राम में आयोजित दक्ष प्रजापति महासम्मेलन में की। मुख्यमंत्री ने भगवान दक्ष प्रजापति की मूर्ति के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रजापति समाज से संबंधित शहीद सूबेदार डालचंद की पत्नी श्रीमती राजबाला को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान कुमारी रानी रामपाल, एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह, डीजीजीआई के वरिष्ठ अधिकारी धर्मपाल तथा अंतर्राष्ट्रीय स्केटिंग खिलाड़ी पंकज खांदोदिया को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने मंच से प्रदेश में गरीबों के कल्याण के लिए लागू की जा रही योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं, उनका फायदा हर पात्र व्यक्ति को मिले, इसके लिए जिला मुख्यालय पर अंत्योदय भवन खोले जा रहे हैं। ये भवन प्रदेश के गुरुग्राम सहित 7 जिलों में खोले जा चुके हैं तथा बाकि जिलों में अगले दो महीनों में खोल दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में प्रजापति समाज मिट्टी की वस्तुएं, मूर्तियां, बर्तन आदि बनाता था परंतु आज मशीनीकरण होने के कारण समाज में काफी कुछ बदल गया है। अब हमें समय के साथ अपनी कला को भी समाज की जरूरतों के अनुरूप ढालने कीजरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष पर्यावरण दिवस पर राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में एक ही बार प्रयुक्त की जाने वाली पानी की प्लास्टिक बोतलों की खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दक्ष प्रजापति समाज द्वारा रखी गई मांगो का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मानते हैं कि गरीब के लिए आरक्षण आवश्यक है परंतु हर चीज का ईलाज आरक्षण नही है, बल्कि मेहनत है। उन्होंने प्रजापति समाज से कहा कि अगर बच्चे अच्छे से मेहनत करें और बिना आरक्षण का लाभ लिए अच्छे पदों पर नियुक्त हों ताकि आरक्षण का लाभ जरूरतमंद बच्चों को मिल सके। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को आरक्षण का ज्यादा लाभ मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बीसी श्रेणी के आरक्षण का पूरा लाभ इस श्रेणी में ही दिया जाएगा और बाहर नही जाएगा।

प्रजापति समाज द्वारा अपने समाज के लिए धर्मशाला बनाने को जगह उपलब्ध करवाने के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही ऐसे स्थलों के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा, जिसमें आवेदन करके कीमत की 35 प्रतिशत राशि अदा करके भूखण्ड लेकर प्रजापति समाज भी अपना भवन बना सकता है।

मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए लागू की जा रही योजनाओं का उल्लेख किया और बताया कि प्रजापति समाज के लोग 4 प्रतिशत के डिफे्रंशियल रेट ऑफ इंट्रस्ट पर ऋण लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं और इसमें भी ब्याज की राशि सरकार भरेगी, आपको तो केवल मूल राशि ही भरनी है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना शुरू कर रखी है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के सन 2022 तक सभी के लिए आवास योजना का भी जिक्र किया और कहा कि इस योजना के तहत हरियाणा में अब तक सवा तीन लाख परिवार पंजीकृत हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग सें संबंधित बच्चों के लिए 11 होस्टल बनाए जाएंगे।

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व सांसद सुधा यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन और हरियाणा डेरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जी एल शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply