• March 5, 2015

विशेष सफाई अभियान के लिए पर्यवेक्षण व मार्गदर्शक अधिकारी नियुक्त

विशेष सफाई अभियान के लिए पर्यवेक्षण व मार्गदर्शक अधिकारी नियुक्त

जयपुर – जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने एक आदेश जारी 9 मार्च से 27 मार्च 2015 की अवधि में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित किये जाने वाले विशेष सफाई अभियान के लिए जिले के नगर निगम एवं नगरपालिका क्षेत्रों में पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शक अधिकारी नियुक्त किये है।

इस आदेश के अनुसार नगर निगम के मानसरोवर, विद्याधर नगर एवं सिविल लाईन जोन में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर दक्षिण एवं आमेर, हवामहल पूर्व एवं हवामहल पश्चिम जोन में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर उत्तर पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शक अधिकारी होंगे। इसी प्रकार मोतीडूंगरी एवं सांगानेर जोन के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर पूर्व को पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिले की नगरपालिका क्षेत्रों में बगरू नगरपालिका क्षेत्र के लिए जिला रसद अधिकारी जयपुर प्रथम एवं किशनगढ़ रेनवाल के लिए उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक को पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जोबनेर नगरपालिका के लिए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वय महात्मा गांधी नरेगा योजना, सांभर के लिए अतिरिक्त कलक्टर चतुर्थ, फुलेरा के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, शाहपुरा के लिए जिला रसद अधिकारी द्वितीय, विराटनगर के लिए उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सतर्कता, कोटपूतली के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर कोटपूतली, चौमूं के लिए उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चाकसू नगरपालिका के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय को पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply