- December 19, 2015
विशेष रोजगार शिविर :
जयपुर -राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्रतापगढ़, हनुमानगढ़ तथा बांसवाड़ा में विशेष कौशल, रोजगार व उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 12 हजार युवाओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया तथा निजी व सरकारी कंपनियों में रोजगार के लिए अपना पंजीकरण करवाया।
आयुक्त, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इन रोजगार शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकें। सरकार की यह प्राथमिकता है कि अगले 5 वर्ष में राज्य में 15 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। इस संबंध में पूरे राज्य में दिसबंर माह में हर जिले में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। अब तक कुल 17 जिलों में रोजगार शिविर सफलतापूर्ण सम्पन्न हो चुके है।
प्रतापगढ़ में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ रोजगार शिविर में भाग लिया तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न रोजगार कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिले में आयोजित एकदिवसीय रोजगार शिविर में लगभग 3000 युवाओं ने भाग लिया। उनमें से 712 युवा आशार्थियों का प्रारंभिक स्तर पर चयन किया गया। इसके अतिरिक्त रोजगार मेले में आए 1290 युवा आशार्थी प्रशिक्षण के लिए चयनित हुए। मेले में निजी तथा सरकारी कंपनियों के 23 नियोजकों ने भाग लिया।
वहीं हनुमानगढ़ के एक दिवसीय रोजगार शिविर में लगभग 5000 युवाओं ने भाग लिया। उनमें से 452 युवा आशार्थियों का प्रारंभिक स्तर पर चयन किया गया। इसके अतिरिक्त रोजगार मेले में आए युवाओं में 312 युवा स्वरोजगार तथा 556 प्रशिक्षण के लिए चयनित हुए। मेले में निजी तथा सरकारी कंपनियों के 33 नियोजकों ने भाग लिया।
वहीं बांसवाड़ा के एकदिवसीय रोजगार शिविर में लगभग 4000 युवाओं ने भाग लिया। उनमें से 1249 युवा आशार्थियों का प्रारंभिक स्तर पर चयन किया गया। इसके अतिरिक्त रोजगार मेले में आए युवाओं में 457 युवा स्वरोजगार तथा 1409 प्रशिक्षण के लिए चयनित हुए। मेले में निजी तथा सरकारी कंपनियों के 23 नियोजकों ने भाग लिया।