• September 26, 2017

विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान—-साढ़े पांच हजार से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित

विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान—-साढ़े पांच हजार से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित

जयपुर, 26 सितम्बर। पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान के तहत जयपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में मंगलवार को सत्यसाई कॉलेज फोर वूमन, जवाहर नगर में वार्ड 62 (जवाहर नगर टीला नम्बर 1 से 7) तथा वार्ड 61 (सिन्धी कॉलोनी कच्ची बस्ती एवं जवाहर नगर) के लिए विशेष कैम्प आयोजित हुए।

सोमेश्वरी स्कूल में वार्ड 60 क्षेत्र से सम्बंधित झालाना बाईजी की कोठी ए व बी, इन्दिरा कालोनी कच्ची बस्ती व गुरू तेग बहादुर कच्ची बस्ती तथा वार्ड 51 की झालानी तलाई कच्ची बस्ती, झालाना महल कच्ची बस्ती एवं कुण्डा कच्ची बस्ती के लिए कैम्प का आयोजन हुआ।

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि यूनीक आईडी के लिए दिव्यांगजनों के आनलाईन पंजीकरण के लिए वार्डवार कैम्पों में गत 11 सितम्बर से अब तक 5 हजार 533 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया है। इनमें 2 हजार 780 दिव्यांगजनों को पंजीकरण, 1528 को आधार तथा 1225 को भामाशाह पंजीयन से संबंधित सेवाएं प्रदान की गई है।

बुधवार के शिविराें का कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि बुधवार (27 सितम्बर) को वार्ड 24 के बस्सी पीतामपुरा, वार्ड 81 के इन्दिरा वर्मा कालोनी, टाटा नगर, शिवाजी नगर, ओम शिव शक्ति कालोनी, गुर्जर बस्ती, विश्वकर्मा कालोनी तथा वार्ड 80 के कसाई बस्ती, नायक बस्ती, पटेल नगर, व्यास कालोनी, राणा कालोनी, तेलीपाड़ा, पर्वतीय कालोनी, बन्धा बस्ती, बेरिया बस्ती एवं पशुपति चन्द्रशेखर बगीची क्षेत्र के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजोरिया (शास्त्रीनगर थाना सर्किल के पास) में विशेष शिविर आयोजित होगा। बुधवार को ही वार्ड 23 के तहत रामनगर शॉपिंग सेंटर, जेपी कालोनी प्रथम व तृतीय तथा लंकापुरी तथा वार्ड 82 से सम्बंधित संजय नगर भट्टा बस्ती, श्रीराम टीला, राजीव नगर, शहीद इन्दिरा ज्योति नगर एबीसी, न्यू संजय नगर, बजरंग नगर, विजय नगर, बिहारी टीला, फिरदोस मस्जिद के सामने, संजय नगर और भौमिया बस्ती के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, द्वारकापुरी में विशेष योग्यजन के पंजीकरण के लिए कैम्प आयोजित होंगे।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply