• August 27, 2015

विशेष योग्यजनों को मोटराईज्ड, ट्राईसाईकिल वितरण : सितम्बर माह में शिविरों का आयोजन

विशेष योग्यजनों को मोटराईज्ड, ट्राईसाईकिल वितरण : सितम्बर माह में शिविरों का आयोजन

जयपुर – जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि जिले में विशेष योग्यजनों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल (बैट्री चलित) वितरण करने के लिऐ की गई घोषणा के तहत विशेष योग्यजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल वितरण करने हेतु जयपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में विशेष योग्यजनों का चयन करने हेतुं शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जयपुर नगर निगम क्षेत्र में दिनांक 2,3, 9 एवं 10 सितम्बर को राजकीय कांवटिया चिकित्सालय सेटेलाईट चिकित्सालय सेठी कालोनी व बनीपार्क एवं राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय में विशेष योग्यजनों के चयन हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में एक सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालसू व सांगानेर, 4 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविन्दगढ़ व सांभरलेक एवं 5 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुरा व बस्सी में विशेष योग्यजनों के चयन हेतु शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार 7 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारहेडा व चाकसू, 8 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र विराटनगर व फागी, 11 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमवारामगढ़ व दूदू एवं 12 सितम्बर 2015 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पावटा में विशेष योग्यजनों का चयन करने के लिए शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल की कीमत लगभग 35 हजार रुपये है जिसमें भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत 25 हजार रूपये स्वीकृत कर वहन किये जायेंगे तथा शेष राशि लगभग 10 हजार रुपये सांसद व विधायक कोष या अन्य स्वयंसेवी संंस्थाओं व इच्छुक योग्यजन प्रार्थी द्वारा वहन की जायेगी। उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजनों को उपलब्ध करायी जाने वाली मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल भारत सरकार द्वारा स्वीकृत की जाने वाली सासंद व विधायक कोष, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं इच्छुक योग्यजनों की सहमति प्राप्त करने के बाद ही भारत सरकार द्वारा स्वीकृति जारी की जायेगी।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply