• December 8, 2015

‘विशेष ग्रामसभा’:कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग- -प्रमुख शासन सचिव,

‘विशेष ग्रामसभा’:कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग- -प्रमुख शासन सचिव,

जयपुर -राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में 9 दिसम्बर को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। इस दिन बड़ी संख्या में बेरोजगार ग्रामीण युवा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत ऑन स्पॉट पंजीयन कर कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगें।

आयोजन को सफल बनाने के लिए सोमवार को यहां सचिवालय में प्रमुख शासन सचिव, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री रजत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक की गई। उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला परिषद् के अधिकारियों को र्निदेश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक ग्रामसभा में अधिक से अधिक युवा आर्शाथी अपना पंजीयन करायें जिससे यह आयोजन सफल हो सकें। उन्होंने विशेष तौर पर ग्रामसभा में महिला आशाॢथयों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला परिषद् के अधिकारियों को र्निदेश दिए।

बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री राजीव सिंह ठाकुर, पंचायती राज विभाग के सचिव श्री आनन्द कुमार तथा नरेगा, सचिव श्री रोहित कुमार ने संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा र्निदेश प्रदान किए।

बैठक में कौशल, उद्यमिता एवं नियोजन विभाग के आयुक्त श्री गौरव गोयल द्वारा जिला परिषद् के अधिकारियों को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की 2 मिनट की सफलता की कहानियां दिखलाई गई जिसे वे विशेष ग्रामसभा में बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को दिखा सकें तथा ज्यादा से ज्यादा युवा अपना पंजीयन करायें। उन्होंने बैठक में योजना के प्रमुख बिन्दुओं को समझाते हुए बताया कि इस योजना के अन्र्तगत प्रशिक्षण र्कायक्रम पूर्णतया नि:शुल्क रहेगा। बैठक में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी तथा नरेगा के अधिकारी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 15 से 35 र्वष के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को विभिन्न आॢथक क्षेत्रों जैसे सूचना व प्रौद्योगिकी, बैंकिग व लेखांकन, रिटेल इत्यादि में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करवाया जाता है। साथ ही प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रत्येक बैच के 75 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पश्चात् निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply