- January 14, 2015
विमुक्त और खानाबदोश जनजातियों के लिए आयोग का गठन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
नई दिल्ली – सरकार ने विमुक्त और खानाबदोश जनजातियों के लिए आयोग का गठन किया है। यह आयोग राजपत्रित अधिसूचना अथवा अध्यक्ष की नियुक्ति की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए होगा।
इस आयोग की संदर्भ शर्तों में विमुक्त और खानाबदोश जनजातियों से संबद्ध जातियों की राज्यवार सूची तैयार करना तथा विमुक्त और खानाबदोश जनजातियों के लिए केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले उचित उपाय सुझाना शामिल हैं।
इस आयोग में एक अध्यक्ष, एक सदस्य और एक सदस्य सचिव होगा। तदनुसार, सरकार ने विमुक्त और खानाबदोश जनजातियों के राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में श्री भीखू रामजी इदाते और सदस्य सचिव के रूप में श्री श्रवण सिंह राठौर का नाम अधिसूचित किया है।
श्री भीखू रामजी इदाते और श्री श्रवण सिंह राठौर ने 09 जनवरी, 2015 को अध्यक्ष और सदस्य सचिव का कार्यभार सँभाला है। आयोग का कार्यकाल 09 जनवरी, 2015 से लेकर तीन वर्ष तक होगा।