- January 31, 2016
विभागीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक
जयपुर ———— सामान्य प्रशासन, राजस्थान स्टेट मोटर गैराज, लेखन एवं मुद्रण राज्यमंत्री एवं बांसवाड़ा जिले के प्रभारी श्री जीतमल खांट ने जिले के अधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी मंत्री ने शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक में उक्त विचार व्यक्त किए।
योजनाओं, लक्ष्यों, प्रगति की जानकारी से जनप्रतिनिधियों को कराएं अवगत
बैठक में राज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री सहित सांसद एवं विधायकगणों ने एक स्वर में कहा कि जिले के प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को अपने विभागीय योजनाओं, आवंटित लक्ष्यों, उपलब्धियों आदि की जानकारी की सूचनाएं माननीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने की बात कही।
माही व कडाना किनारे बसें गांवों में पेयजल की जलापूर्ति सुनिश्चित हो
राज्यमंत्री खांट ने कहा कि यदि जयसंमद झील से पाईप लाईन के जरिए उदयपुर तक पेयजल की सप्लाई की तर्ज पर बांसवाड़ा जिले के माही व कडाना के समीपवर्ती पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में भी पाईनलाईन के जरिए पेयजल आपूर्ति के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए ।
सार्वजनिक निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षाा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को ऐतिहासिक कदम बताया ।
भामाशाह योजना के तहत सीडिंग कार्यो की समीक्षा
बैठक में राज्यमंत्री ने जिले की समस्त ग्यारह पंचायत समितियों में भामाशाह योजना के तहत सीडिंग कार्यो की समीक्षा की ।
रेल्वे भूमि अवाप्ति में आ रही बाधा पर हुई चर्चा
बैठक में प्रभारी मंत्री , क्षेत्रीय सांसद, बांसवाड़ा व कुशलगढ़ विधायकों ने रेल्वे प्रोजेक्ट के अधिकारी से रेल्वे भूमि अवाप्ति में आ रही बाधा पर विस्तार से चर्चा की।
सड़क के किनारे कुएं न खोदे
बैठक में राज्यमंत्री सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में सरकारी योजनाओं अथवा निजी रूप से सड़क के किनारे खोदे जाने वाले कुओं को तत्काल रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे तहसीलदारों से जांच करवाये ।
आरोग्य राजस्थान एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें
राज्यमंत्री ने जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना तथा आरोग्य राजस्थान योजनाओं का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
बैठक में सुने अभाव अभियोग
बैठक के अंत में राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आमजन के अभाव अभियोग सुने और मौके पर संबंद्ध अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
बैठक में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद मानशंकर निनामा, बांसवाड़ा विधायक धनसिंह रावत, कुशलगढ़ विधायक भीमाभाई, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर एन.के.कोठारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनाथ चाहिल, उपखण्ड़ अधिकारी बांसवाड़ा अंशदीप रिल्ह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों, समस्त विकास अधिकारीगण उपस्थित थे।
—