• April 12, 2018

विपक्ष के अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ उपवास पर भाजपा नेता –

विपक्ष के अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ  उपवास पर  भाजपा नेता –

बहादुरगढ़ (अश्वनी शर्मा)——– विपक्ष के अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ गुरूवार को भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर से उपवास रखते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
BJP Meeting
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के आह्वान पर बहादुरगढ़ में झज्जर रोड स्थित भाजपा विधायक श्री नरेश कौशिक के कार्यालय में स्थानीय भाजपा नेता एकजुट हुए और विपक्षी दलों के अनैतिक रवैये पर रोष जताते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने विचार रखे।

बहादुरगढ़ भाजपा मंडल इकाई के मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के साथ भाजपा नेता दिनेश कौशिक व राजपाल शर्मा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संसदीय प्रणाली को अवरूद्ध कर जनादेश का अपमान करने की कड़े शब्दों में निंदा की।

भाजपा नेता दिनेश कौशिक व जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य राजपाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल जनता को गुमराह करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास हो रहा है लेकिन स्थिति यह है कि विपक्ष वाले जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर आमजन को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा आमजन के हितों को सामने रख उनकी भलाई करते हुए अंत्योदय की भावना से आगे बढ़ रही है। इस मौके पर मंडल महामंत्री राजेश मकडौली, कृष्ण चंद्र, प्रवीण बाल्मीकि, उमेश सहगल, रोहित मिगलानी, विनोद प्रजापति, निक्कू, प्रकाश, चांद पहलवान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply