विन्ध्य महोत्सव

विन्ध्य महोत्सव

विन्ध्य महोत्सव 2015 का आज रीवा में प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने शुभारंभ किया। अध्यक्षता ऊर्जा खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने की।

श्री पटवा ने कहा कि महोत्सव अपनों को अपने से जोडने का माध्यम साबित होगा। रीवा की संस्कृति की अपनी अलग पहचान है। जरूरत है कि यहाँ की सांस्कृतिक धरोहर व पर्यटन स्थलों को सहेज कर रखा जाय। उन्होंने कहा कि विन्ध्य महोत्सव की अनगूंज प्रदेश व देश में सुनाई देगी।

श्री पटवा ने रीवा के विकास व यहाँ के पर्यटन स्थानों को संरक्षित रखने के लिये ऊर्जा मंत्री के प्रयासों को साधुवाद दिया। उन्होंने सफेद शेर के पुर्नआगमन हेतु टाइगर सफारी के निर्माण की भी प्रशंसा की।

मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विन्ध्य महोत्सव प्रदेश के सांस्कृतिक कैलेण्डर में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि रीवा को राज्य सरकार के पर्यटन सर्किट में शामिल किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि चिरहुला मंदिर को भी रानी तालाब की तर्ज पर सुरम्य व मनमोहक बनाने का कार्य शुरू हो गया है।

रीवा पर्यटन विकास परिषद के अध्यक्ष कलेक्टर राहुल जैन ने महोत्सव के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि शिल्प ग्राम में 50 से अधिक स्व सहायता समूह अपने उत्पादों का विक्रय करेंगे। पत्रकार श्री जयराम शुक्ल ने विन्ध्य की सांस्कृतिक व साहित्यिक परंपरा की जानकारी दी।

इससे पहले म.प्र. गान का गायन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया । मंत्री द्वय ने पर्यटन विभाग के ब्रोशर एवं संस्कृति विभाग के कला पंचाग का विमोचन। सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, महापौर ममता गुप्ता, महापौर सतना ममता पाण्डेय सहित कला प्रेमी उपस्थित थे।

शिल्पग्राम का हुआ शुभारंभ

मंत्री द्वय ने महोत्सव आयोजन स्थल पर निर्मित शिल्पग्राम का शुभारंभ किया। उन्होने स्वसहायता समूहों के उत्पादो का भी अवलोकन कर समूहों के सदस्यों से जानकारी ली । मंत्री द्वय ने विन्ध्य व्यापार मेले का भ्रमण किया।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply