• January 22, 2015

विधिक जागृति अभियान :जिला स्तरीय सम्मान समारोह

विधिक जागृति अभियान :जिला स्तरीय सम्मान समारोह

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला स्तरीय सम्मान समारोह 24 जनवरी 2015 को

प्रतापगढ (राज.) – बच्चों के माध्यम से विधिक जागृति व जानकारी की अलख जगाकर सुदृढ़ व संस्कारवान समाज व देश का उज्जवल भविष्य विकसित करने के संकल्प के तहत सम्पूर्ण राजस्थान राज्य के साथ ’प्रतापगढ जिले’ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन एन.चन्द्र जिला कलक्टर- रतन लाहोटी के पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में  विधिक जागृति अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगता में रहे प्रथम-द्वितीय-तृतीय स्थान के विजेता प्रतिभागीयों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्राॅन्ज मेडल व प्रमाण-पत्र जिला कलक्टर रतन लाहोटी के सानिध्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-श्रीमती लता गौड़ एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कैलाशचन्द्र जोशी एवं उप-जिला शिक्षा अधिकारी-डाॅ शान्तिलाल शर्मा की सहभागिता में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में 24 जनवरी को राज.बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किला रोड़, प्रतापगढ़ में प्रदान किये जावेगें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला शिक्षा अधिकारी के संयुक्त बैनर तले विद्यालय स्तर से जिला स्तर पर चरणबद्ध तरीके से आयोजित वाद- विवाद , निबन्ध लेखन  एवं पोस्टर पेन्टिग प्रतियोगिता मंे प्रथम स्थान के विजेता प्रतिभागी को गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान के विजेता प्रतिभागी-सिल्वर मेडल एवं तृतीय स्थान के विजेता प्रतिभागी को ब्रान्ज मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा।

जिला स्तरीय सम्मान समारोह में वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी आदर्श सरस्वती बालिका विद्यालय प्रतापगढ़ की सुश्री नवधा परदेशी, आदर्श बाल मंदिर विद्यालय की सुश्री पे्ररणा शेखावत, सुश्री रूचिका तिवारी, ज्ञानोदय सुहागपुरा विद्यालय की सुश्री मंजु मीणा एवं मोवाई विद्यालय के विशाल बलाई, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में राज.बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की सुश्री संगीता मावर, कांठल माध्यमिक विद्यालय-अरनोद के अविष पालीवाल एवं पोस्टर व पेंन्टिग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी सैफियाह विद्यालय के विपुल पालीवाल एवं राहुल कुमावत एवं आदर्श बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की सुश्री नेहा शर्मा को मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक —जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply