• September 19, 2022

विधिक जागरूकता शिविर :: लम्पी वायरस की रोकथाम

विधिक जागरूकता शिविर  :: लम्पी वायरस की रोकथाम

प्रतापगढ़ — जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ सचिव शिवप्रसाद तम्बोली (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने विभिन्न गांव-ढाणी पहॅूच कर माननीय नालसा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताये जाने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन ंिकया।

प्राधिकरण सचिव तंबोली ने आज गांव बनेड़िया खूर्द, मनोहरगढ़, खेरोट एवं डोडियारखेड़ा पहॅूच कर आम जन को एकत्र करते हुए विभिन्न कानूनी जानकारियों से अवगत कराया। जिसमें विशेष रूप से माननीय नालसा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गयां। उपस्थित आम जन को मृत्यु भोज निषेध कानून, बाल विवाह निषेध कानून, मोटर वाहन अधिनियम एवं डाकन प्रथा के संबंध में जानकारियां प्रदान की गई।

दौराने शिविर जिले में गौवंश में फैल रहे लम्पी वायरस के संबंध में ग्रामीणजनों को जागरूक करने हेतु विभिन्न गांव-ढाणियों तक पहॅूच कर संदेश प्रेषित ंिकया और आम जन को गोवंश में फैले इस वायरस/बीमारी से निजात पाने हेतु उपाय भी बताया। आम जन को एकत्र करते हुए वर्तमान में फैल रही बीमारी – लम्पी वायरस के बारे में अवगत कराया तथा ऐसे पीड़ित पशुधन का पता लगाते हुए पशु स्वामि के निवास पहॅूच कर उन्हें इस बीमारी से निजात पाने हेतु घरेलू नुस्खे से भी अवगत कराया जो ंिक आसानी से घर में उपलब्ध वस्तुओं से काढ़ा बनाते हुए गोवंश को दिन में कम से कम दो बार पिलाने से इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। गायों में फैल रही इस बीमारी से लगातार पशुधन की हानि हो रही है, वर्तमान में देश के कईं राज्यों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है, जिससे अधिकांश पशुओं की मृत्यु भी हो चुकी है। इसलिये प्राधिकरण सचिव ने पशुओं के टीकाकरण करवाने के साथ ही सामान्य घरेलू उपचार एवं आयुर्वेदिक उपचार हेतु भी सलाह दी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply