- April 26, 2015
विधिक जागरूकता टीम : किशोर गृह के बच्चों को अपराध एवं कुसंगति से दूर रहने की सलाह
प्रतापगढ़ / 26 अप्रैल 2015 – राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन एन.चन्द्र के कुशल मार्ग-निर्देशन में आज शनिवार को विधिक जागरूकता टीम के पैनल लाॅयर अजीतकुमार मोदी एवं रविन्द्र सर्राफ एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर-गोविन्द सिंह चन्द्रावत एवं चन्द्र्रप्रकाश ने बांसवाडा रोड़ पर सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग से सहायता प्राप्त राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ जयपुर द्वारा संचालित निराश्रित बाल गृह का दौरा सम्पन्न किया।
विधिक जागरूकता टीम के सदस्य पैनल लाॅयर अजीतकुमार मोदी एवं रविन्द्र सर्राफ एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर-गोविन्दसिंह चन्द्रावत एवं चन्द्रप्रकाश ने बाल गृह में उपस्थित बच्चों को एक साथ बिठा कर बच्चों से उनकी स्थानीय भाषा में बातचीत शुरू करते हुए बातो-ही बातों में बच्चो के जीवन मंे काम आने वाले सामान्य ज्ञान से परिचय कराया।
विधिक जागरूकता टीम के सदस्यों ने अपने अनुभवों से बच्चों को लाभान्वित करते हुए अपने जीवन में कभी अपराध नहीं करने की सलाह देते हुए बच्चों से पूछे गये महापुरूषों के बारें में सामान्य जानकारी उन्हे प्रदान करते हुए उन महापुरूषों द्वारा द्वारा दिये गये ज्ञान का अपने जीवन में भरपूर लाभ लेने और जीवन में सदैव आगे बढ़ते रहने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर उपस्थित मिले किशोरों को सदैव अपराध व कुसंगति से दूर रहने के बारे में सलाह देते हुए अपनी शिक्षा पर ध्यान देते हुए अपने जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति हेतु सलाह दी।
बच्चों एवं विधिक जागरूकता टीम के बीच काफी लम्बा वार्ता का दौर चला। इस दौरान बाल गृह संचालक रामगोपाल टेलर ने उपस्थित सक्रिय सहयोग दिया।