- April 17, 2018
विधिक चेतना शिविर –बाल विवाह रोकथाम
प्रतापगढ़———- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने गांव कुलमीपुरा में स्थित राम जानकी मंदिर में विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने जानकारी दी कि आखातीज पर होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम की कड़ी में उक्त शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश महोदया (एम.ए.सी.टी. कोर्ट) रेखा राठौड़ भी उपस्थित रहीं, जिन्होनें उपस्थित आम जन को मोटर वाहन दूर्घटना अधिनियम के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की, साथ ही उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
शिविर के सफल आयोजन में प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता गोपाल टांक एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर संजय कुमावत ने अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। शिविर के समापन पर पूर्व प्रधान ईश्वरलाल पाटीदार ने न्यायिक अधिकारिगण का आभार व्यक्त किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़