• August 25, 2018

विधान सभा चुनाव 2018—सुचारू,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्व रूप से सम्पन्न कराने की सुनिश्चितता करें–जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन

विधान सभा चुनाव 2018—सुचारू,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्व रूप से सम्पन्न कराने की सुनिश्चितता करें–जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन

जयपुर——- आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव रिटर्निग अधिकारियो एवं सहायक अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन ने रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों से कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव 2018 सुचारू,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्व रूप से सम्पन्न कराने की सुनिश्चितता करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा – निर्देशों के मध्य नजर अभी से अपडेट करलें।

उन्होंने सभी अधिकारियों को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को सूचीबद्ध का कार्य समय रहते पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदाता सूचियों से फर्जी नाम हटाने, दोहरे नामों को सूची से हटाने के भी निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकरी ने बी.एल.ओ. को भी घर-घर जाकर मतदाता सूची में सम्मलित होने से वंचित रहे मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य करने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की पहचान कर पुलिस को इस संबंध में कानून सम्मत जानकारी करने हेतु पाबंद करने के भी निर्देश दिये तथा मतदाता सूचियों में पूर्व व वर्तमान राजनैतिक दलों के एम.एल.ए., सांसद, जिला प्रमुख, प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम की भी जांच करने के भी निर्देश दिये। यदि कोई बी.एल.ओ. कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरत रहा है तो वहां तुरन्त बी.एल.ओ. नियुक्त की कार्यवाही करें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम पुखराज सैन ने अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करते हुये मतदान केन्द्रों पर रेम्प बनाने, छाया, पानी सहित अन्य समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बी.एल.ओ. के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें।

उन्होने स्वीप वेन के माध्यम से बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों पर धनी आबादी क्षेत्रों में बेनर,पोस्टर चित्रकला, नुक्कड नाटक के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदाता सूचियों में नाम जुड़ाने के निर्देश दिये।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply