• September 17, 2018

विधानसभा चुनाव-2018– ईवीएम-वीवीपैट प्रदर्शनी का उद्घाटन—मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओपी रावत

विधानसभा चुनाव-2018– ईवीएम-वीवीपैट प्रदर्शनी का उद्घाटन—मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओपी रावत

जयपुर———- भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओपी रावत ने एसएमएस कनवेंशन सेंटर में निर्वाचन विभाग की ओर से लगाई स्वीप प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने मुख्य चुनाव आयुक्त को प्रदर्शनी में लगाए गए चित्रों के बारे में सिलेसिलेवार जानकारी दी। श्री रावत ने प्रदेश भर में विगत वषोर्ं में हुए चुनाव से संबंधित दुर्लभ छायाचित्रों को गहरी रुचि के साथ देखा और इनकी मुक्तकंठ से सराहना की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि स्वीप प्रदर्शनी के अंतर्गत सुगम निर्वाचन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदर्शित की गई हैं। प्रदर्शनी में वर्ष 1967 में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव परिणामों को रंगमंच, जनसंपर्क निदेशालय पर देखते हुए लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र रहा।

प्रदर्शनी में ईवीएम-वीवीपैट जागरूकता के लिए भी खास पोस्टर लगाए गए। इसमें मतदान दिवस के विभिन्न रंगों को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया। महिलाओं की सहभागिता से जुड़े पोस्टर भी खासे पसंद आए। इसके साथ ही युवा व भावी मतदाताओं का सशक्तीकरण दर्शाता हुआ पोस्टर भी खूब पसंद किया गया।

स्वीप प्रदर्शनी में डिस्टि्रक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, डिस्टि्रक्ट बूथ प्लान आदि के बारे में खास सामग्री प्रदर्शित की गई हैं। साथ ही ईवीएम-वीवीपैट के बारे में जागरुक करने के लिए ईवीएम-वीवीपैट मशीन भी लगाई। इसमें वीवीपैट पर्ची निकलने की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…

Leave a Reply