• May 4, 2019

विधानसभा क्षेत्रवार एक-एक बनेगा पिंक बूथ

विधानसभा क्षेत्रवार एक-एक बनेगा पिंक बूथ

झज्जर—- निर्वाचन प्रशिक्षण के जिला नोडल अधिकारी एवं एसडीएम बादली जगनिवास ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून के दिशा-निर्देशानुसार बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में महिला पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया के लिए तय नियमावली के बारे में महिला पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को विस्तार से जानकारी देते हुए जगनिवास ने कहा कि पीठासीन अधिकारी व सहायक पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान ज्यादा से ज्यादा सीखने व जानक ारी प्राप्त करने का प्रयास करें ताकि मतदान के दिन 12 मई को जानकारी के अभाव में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

जगनिवास ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून के मार्गदर्शन में जिला के सभी 798 मतदान केंद्रों के लिए पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को सत्रवार प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

पिंक बूथ पर मतदान प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए महिला पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है। मुख्य निर्वाचन हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक विधान क्षेत्र में एक पिंक बूथ बनाया जाएगा।

इन पिंक बूथों पर सभी महिला अधिकारी तैनात की जाएगी और पूरी मतदान प्रक्रिया महिला अधिकारियों द्वारा संपन्न करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य बूथों पर भी जरूरत के अनुसार महिला अधिकारी भी तैनात की जा सकती है। इसलिए बुधवार को लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में दो सेशन में लगभग 380 महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

जगनिवास ने प्रशिक्षण शिविर में मतदान केंद्र की नियंत्रण यूनिट, मतदान यूनिट व वीवीपैट यूनिट की जांच, मॉक पोल, मतदान सामग्री प्राप्त करना ,मिलान करना व मतदान सामग्री की जांच करने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुुए कहा कि 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक दिन पूर्व यानि 11 मई को सभी पीठासीन अधिकारी अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर इसकी सूचना सम्बंधित एआरओ को देंगे।

नोडल अधिकारी ने कहा कि 12 मई को चुनाव शुरू होने से पहले प्रात साढ़े पांच बजे पोलिंग एजेंट्स के समक्ष मॉक पोल करवाना सुनिश्चित करना है। मॉक पोल के दौरान किए गए वोट और वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियों व कंट्रोल यूनिट में कुल वोट के मिलान होने पर होने पर, पोलिंग एजेंट्स के हस्ताक्षर अवश्य करवाएं तथा मॉक पोल उपरांत इसका रिकॉर्ड रखना भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि मतदान की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखें। प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर कुल वोट जांचे जाएं और उसकी सूचना अपने सेक्टर प्रभारी अधिकारी को दें, ताकि यह सूचना एआरओ तक पहुंच सके। वोटिंग का समय समाप्त होने से पहले मतदान केन्द्र में उपस्थित सभी मतदाताओं का वोट डलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान प्रयोग होने वाली ईवीएम में किसी भी प्रकार की खराबी होती है, तो इसकी सूचना अविलम्ब एआरओ के साथ सांझा करें तथा मतदान पूरा होने के बाद ईवीएम का क्लोज़ बटन अवश्य दबाएं । चुनाव से सम्बंधित सभी प्रकार के प्रफोर्मा को ध्यानपूर्वक
भरकर एआरओ के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें।

पोलिंग पार्टी किट पैकिंग की ट्रेनिंग शुरू

बाक्स: रोहतक में बुधवार को हुए दूसरे चरण के रेंडमनाईजेशन के साथ ही चुनाव में कार्यरत स्टाफ को पोलिंग पार्टी कीट की पैकिंग का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। एसडीएम जगनिवास ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रशिक्षण के प्रथम चरण में बादली विधान सभा क्षेत्र के लिए तैनात स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई।

जगनिवास ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने पोलिंग किट की चैक लिस्ट दी गई है। पोलिंग पार्टी की किट में चैक लिस्ट के अुनसार सामान पैक करना है ताकि पोलिंग पार्टी को मतदान के लिए किसी भ्भी प्रकार की परेशानी न हो।

जगनिवास ने बताया कि वीरवार से पोलिंग पार्टी की किट की पैकिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार मुख्खतार सिंह, बीडीपीओ रामकरण सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply