• July 22, 2019

विधानसभा आम चुनाव 2019——–मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का अनुरोध

विधानसभा आम चुनाव 2019——–मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का अनुरोध

चण्डीगढ़—-हरियाणा में आगामी विधानसभा आम चुनाव 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के सम्बन्ध में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है ताकि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित तैयार करवाया जा सके।

इस संबंध में जानकारी देेते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्याओं से न जुझना पड़े, इसलिए हरियाणा में मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए एक और अवसर दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 व 21 तथा 27 व 28 जुलाई को वोट बनवाने हेतु विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान सभी बी.एल.ओ.अपने-अपने मतदान केन्द्र पर नए मतदाताओ के लिए फार्म भरवाने हेतू उपस्थ्ति रहेगें।

इस दौरान पुराने मतदाता भी अपना नाम चैक या विवरणों में बदलाव करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार सभी मतदाता सूचिओं को एकिकृत कर दिया गया है। एकीकृत ड्राफ्ट फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 15 जुलाई 2019 को प्रकाशन कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को अपना नाम सूची में शामिल करवाने हेतु फार्म 6, अप्रवासी भारतीयों द्वारा फार्म 6ए, शुद्वियों हेतु फार्म 8, उसी निर्वाचन क्षेत्र में अन्य जगह नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म 8ए तथा अपात्र के नाम कटवाने हेतु फार्म नं0 7 भरना होगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान जो भी पात्र व्यक्ति 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु को प्राप्त हैं या किसी कारणवश पहले के पुनरीक्षण प्रोग्राम और अद्यतन के दौरान भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवा पाए हैं, वे सभी इस पुनरीक्षण के दौरान अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति अपना वोट बनवाने हेतु फार्म नं0 6 के साथ पास पोर्ट साईज दो रंगीन फोटो, अपने निवास व आयु प्रमाण के साथ ऑनलाईन www.nvsp.in या ऑफलाईन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply