विधवा, परित्यक्ता महिलाओं के पुर्नवास हेतु आवश्यक पहल सुनिश्चित करे

विधवा, परित्यक्ता महिलाओं के पुर्नवास हेतु आवश्यक पहल सुनिश्चित करे

बेमेतरा ——————- (छ०गढ)——————- कलेक्टर सुश्री रीता शांडिल्य ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित  अधिकारियों की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. को निर्देशित किया कि वे जनपद क्षेत्र से संबंधित विधवा, परित्यक्ता महिलाओं के पुर्नवास हेतु आवश्यक पहल सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को शासन की योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाये, साथ ही पेंशन राशि स्वीकृत कर इन्हें लाभान्वित किया जाए। उन्होंने जनपद सी.ई.ओ. को उज्जवला योजना के अंतर्गत बी.पी.एल. महिलाओं की सूची तैयार करने, जनधन योजना, बैंक खातों के आधार सिडिंग में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ई.सी.एस.ई.बी. को जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को विकासखंडवार आंगनबाड़ी केेन्द्र की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को लोक सुराज शिविरवार विभाग को प्राप्त मांग/शिकायत संबंधी आवेदन की जानकारी 24 मई 2016 के बाद जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने निर्देशित किया।

सी.सी.बी. के जिला नोडल अधिकारी को लोक सुराज शिविर में फसल बीमा राशि वितरण करने के निर्देश दिए। जिले में विशेषकर नवागढ़ एवं बेमेतरा क्षेत्र में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने आवश्यक पहल करने सी.एम.एच.ओ. को निर्देशित किया। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को लोक सुराज शिविरों में आबादी पट्टे वितरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगरीय निकायों में जल संवर्धन पर जोर देते हुए नगर पंचायत के सी.एम.ओ. को संबंधित नगरीय निकायों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कड़ाई से लागू कराने के साथ ही स्वच्छता अभियान में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में आगामी वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण पर जोर देते हुए वनविभाग को कैम्पा योजना के अंतर्गत वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण करने की तैयारी अभी से करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उद्यानिकी, शिक्षा, राजस्व एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को भी वृक्षारोपण के तैयारी हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने जिले में कुष्ठ रोग सर्वे की समीक्षा के दौरान सी.एम.एच.ओ. को बी.एम.ओ. से डोर-टू-डोर सर्वे कराने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सर्वे के दौरान कोई भी कुष्ठ रोगी छुटने न पाये।

कलेक्टर ने गिधवा जलाशय को पक्षी वन विहार के रूप में विकसित करने वन विभाग के अधिकारियों को जलाशय से लगे क्षेत्रों में सघन वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कौशल उन्नयन के तहत हुनरमंद हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सर्वे में छूटे सूखा प्रभावित किसानों की हल्का पटवारीवार सूची व मुआवजा डिमांड राशि संबंधी जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, पी.जी.एन. के लंबित आवेदन, प्रधानमंत्री कार्यालय, सांसद, विधायकगणों के लंबित पत्रों, कलेक्टर जनदर्शन, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के लंबित आवेदनों की भी समीक्षा की गई, साथ ही अधिकारियों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में ए.डी.एम. श्री एस.के. शर्मा, एस.डी.एम. श्री जे.एस. राजपूत, डिप्टी कलेक्टर श्री सी.पी. बघेल, सुश्री लविना पांडेय एवं श्री विनायक शर्मा, ई.पी.एच.ई. श्री समीर शर्मा, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. ए.के. सिंह, सी.एम.एच.ओ. डॉ. एन.के. यदु, सिविल सर्जन डॉ. सतीश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. भार्गव, जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एन. मरई, महाप्रबंधक उद्योग श्री संजय गजघाटे, ई.सी.एस.ई.बी. श्री ए.के. सिंग एवं श्री ए.के. टंडन, श्रम पदाधिकारी श्री आर.के. तम्हाने, उपसंचालक कृषि श्री विनोद वर्मा, सभी तहसीलदार, सभी जनपद सी.ई.ओ. एवं समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply