विद्युत गृह बिरसिंहपुर की इकाई क्रमांक-4 इन्स्ट्रूमेंट सिस्टम तथा फ्लेम स्केनर का उन्नयन

विद्युत गृह बिरसिंहपुर की इकाई क्रमांक-4  इन्स्ट्रूमेंट सिस्टम तथा फ्लेम स्केनर का उन्नयन

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने जानकारी दी है कि संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर की इकाई क्रमांक-4 के पुराने कंट्रोल एवं इन्स्ट्रूमेंट सिस्टम तथा फ्लेम स्केनर का उन्नयन किया जाएगा। इस कार्य की अनुमानित लागत 24 करोड़ 13 लाख रूपए है।

श्री तोमर ने बताया है कि इस यूनिट की स्थापना वर्ष 1999 में की गई थी। इसके कंट्रोल एवं इन्स्ट्रूमेंट सिस्टम तथा फ्लेम स्केनर पुराने हो चुके हैं, जिससे सुचारू कार्य में कठिनाई आ रही है। इनके उन्नयन से सभी प्रकार के पैरामीटर्स के माप एवं रिकॉर्डिंग में सुविधा होगी। वाल्व, मोटर एवं पम्प का संचालन सुरक्षित और तीव्र होगा। ऑटोलूप, जो किसी भी पैरामीटर को नियंत्रित करने के लिये अति-आवश्यक होता है, वह अधिक स्थायी हो जाएगा। नये प्रस्तावित कंट्रोल एवं इन्स्ट्रूमेंट सिस्टम के एक मंच में आने से कलपुर्जों के रख-रखाव और संधारण में आसानी होगी। यूनिट बंद होने अथवा किसी दुर्घटना के होने पर उसका परीक्षण करना और सही कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply