• October 13, 2015

विद्यालय का औचक निरीक्षण : शिक्षा राज्य मंत्री

विद्यालय का औचक निरीक्षण : शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर – शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को चित्तौडग़ढ़ जिले के डगला का खेड़ा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

श्री देवनानी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय की उपस्थिति पंजिका की जांच के दौरान दो कार्मिकों के डेपुटेशन पर होना पाया गया तो इस संबंध में अधिकारियों को आदेश प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रार्थना सभा की गतिविधियों के बारे में छात्र छात्राओं  से प्रश्न किए।

उन्होंने राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, समूह गान व समाचार वाचन के बारे में विद्यार्थियों से जानकारी ली तथा कहा कि राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत हर बच्चे को याद होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को विद्यालय की संपूर्ण गतिविधियों मेें भाग लेने के निर्देश दिए। विद्यालय में बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग व सूर्य नमस्कार की व्यवस्था शुरू की गई है जिससे छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य अच्छा रहे। उन्होंने अध्यापकों को विद्यार्थियों का गृह कार्य नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने 9 वीं कक्षा की छात्रा काजोल से गणित के सवाल पूछे ।

शिक्षा राज्य मंत्री ने छात्र छात्राओं से 1 से 10 तक के पहाड़ों के ज्ञान तथा 10 वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के पाठ तथा कविता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बालकों से ”मुझे जयपुर जाना है” की अंग्रेजी बनाने को कहा तथा कहा कि यह कौनसा टेन्स है। छात्रों को टेन्स का ज्ञान नहीं होने पर अध्यापकों को इनका ज्ञान कराने के स्पष्ट निर्देश दिए । उन्होंने 9 वीं कक्षा केे छात्रों से 18 का पहाड़ा बुलवाया। उन्होंने बच्चों से संवाद किया तो विद्यार्थियों ने बताया कि सामाजिक ज्ञान व गणित का अध्यापक नहीं होने से पढ़ाई नहीं होती है ,विद्यार्थियों ने श्री देवनानी से संबंधित विषयों के अध्यापक लगाने का अनुरोध किया ।

उन्होंने विद्यालय में साफ सफाई व्यवस्था तथा बालिकाओं के शौचालयों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कक्षा 2 की छात्रा मनीषा की गृह कार्य की कॉपी की जांच कर विषयाध्यापक से पूछताछ की। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि विद्यार्थियों को ईकाई ,दहाई सैकड़ा व हजार की पहचान कराएं। विद्यार्थी स्वयं द्वारा किये गये होम वर्क को भी पढ़े । उन्होंने विद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था एवं विद्यार्थियों को बैठाने की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उन्हें बिठाने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में जाकर वहंा की शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिक्षा राज्य मंत्री ने विद्यालय में छात्रों के लिए पेयजल व्यवस्था, छात्र कोष में जमा राशि तथा मिड-डे-मील के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मिड डे मील बनाने वाली हेल्पर से भी मिड डे मील के मीनू की जानकारी ली तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देश दिए कि वे मीड डे मील का निरीक्षण करते समय इसकी गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान दें।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply