- February 20, 2016
विद्यापीठ – वार्शिकोत्सव ‘‘रिद्म 2016’’ का समापन
उदयपुर —– 20 फरवरी/ (कृष्ण कान्त कुमावत ) ——————-जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से प्रतापनगर स्थित एमएसडब्ल्यू के प्रांगण मेें वार्षिकोत्सव ‘‘रिद्म 2016’’ का समापन हुआ।
आयोजन सचिव डाॅ. लीली जैन ने बताया कि समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त महावीर खराड़ी, अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, डाॅ. अमिया गोस्वामी, ने माॅ सरस्वती की पूजा अर्चना कर की।
डाॅ. एजाज हुसैन ने बताया कि छात्र छात्राओं ने डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दे, ये देश है वीर जवानों का, पधारो म्हारे देश, एक दो तीन….., पीली लुगडी रो….., एकल डांस, समूह डांस, मेें जम कर थिरके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महावीर खराड़ी अपने संक्षिप्त उद्बोधन में भावी चिकित्सकों का आव्हान किया कि वे ग्रामीण अंचल में जाकर मरीजो की निस्वार्थ भाव से सेवा करें।
समारोह का संचालन डाॅ. बबीता रशीद ने किया जबकि धन्यवाद डाॅ.लीली जैन ने दिया। समारोह में समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष एवं डीन डायरेक्टर उपस्थित थे।