• July 30, 2018

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के सात और बगरू विधानसभा क्षेत्र के 6 बीएलओ निलम्बित

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के सात और बगरू विधानसभा क्षेत्र के 6 बीएलओ निलम्बित

दस बीएलओ के खिलाफ 16 सीसीए के तहत कार्यवाही

जयपुर— जिले के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय में बीएलओ के पद पर कार्यग्रहण नहीं करने पर सात कार्मिकों को निलम्बित कर दिया गया है। इसके अलावा 10 कार्मिकों पर 16 सीसीए की कार्यवाही की गई है।

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसीएम आमेर कुन्तल विश्नोई ने बताया कि श्रीमती नीता गौड़, अध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, न्यू संजय नगर, श्री सुरेश तंवर, अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, हरनाथपुरा, श्री भवर सिंह राठौड, अध्यापक, राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, बैरिया हरनाथपुरा, श्रीमती तारा शर्मा, अध्यापिका, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चरणनदी-2, श्रीमती गीता शर्मा, अध्यापिका, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मुरलीपुरा स्कीम, श्रीमती नीतू सिंह, अध्यापिका, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, धानक्या बस्ती तथा श्री चन्द्रप्रकाश यादव, अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बढारणा को निलम्बित किया गया है।

उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्याण कुंज के 10 अध्यापक-अध्यापिकाओं को भी बीएलओ के पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन इनके द्वारा कार्य पर अपनी उपस्थिति नहीं देने के कारण उनके विरूद्ध राजकीय सेवा नियमों के तहत 16 सीसीए विद्याधर की कार्यवाही की गई है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जिन कार्मिकों की बीएलओ की ड्यूटी ज्वाईनिंग की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है वे तुरन्त प्रभाव से कार्य पर उपस्थित हो जाये अन्था उनके विरूद्ध भी निलम्बन एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

बगरू विधानसभा क्षेत्र के 6 बीएलओ निलम्बित********* जिले के बगरू विधानसभा क्षेत्र में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय में बीएलओ के पद पर कार्यग्रहण नहीं करने पर 6 कार्मिकों को निलम्बित कर दिया गया है।

बगरू विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसीएम आमेर कुन्तल विश्नोई ने बताया कि श्रीमती रीना आर्य, अध्यापिका, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, टीलावाला, श्रीमती आशा वर्मा, वरिष्ठ अध्यापिका, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, प्रतापनगर सैक्टर-19, श्रीमती वर्षा गोयल, अध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जगन्नाथपुरा, श्री विकास शर्मा, अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भाटावाला, श्री पुरूषोत्तम शर्मा, अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कुमावतों की ढाणी, श्रीमती सुनीता सेन, अध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, घेघा को निलम्बित किया गया है।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply