विदेश व्‍यापार : 5.17 प्रतिशत की वृद्धि , 25.91 अरब अमेरिकी डॉलर

विदेश व्‍यापार : 5.17 प्रतिशत की वृद्धि , 25.91 अरब अमेरिकी डॉलर

दिल्ली ———- निर्यात (इसमें पुनर्निर्यात भी शामिल है) :-

अप्रैल, 2018 के दौरान डॉलर के लिहाज से निर्यात अप्रैल, 2017 की तुलना में 5.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर 25.91 अरब अमेरिकी डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया।
download
अप्रैल, 2018 के दौरान रुपये के लिहाज से निर्यात अप्रैल, 2017 की तुलना में 7.01 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर 170052.96 करोड़ रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया।

अप्रैल 2018 के दौरान निर्यात से जुड़े इन प्रमुख जिंस समूहों ने पिछले वर्ष के समान महीने की तुलना में उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्ज की।

अप्रैल, 2018 के दौरान गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्‍न एवं जेवरात निर्यात अप्रैल 2017 की तुलना में 11.73 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर 19.80 अरब अमेरिकी डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया।

आयात :-

अप्रैल, 2018 के दौरान डॉलर के लिहाज से आयात अप्रैल, 2017 की तुलना में 4.60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर 39.63 अरब अमेरिकी डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया। इसी तरह अप्रैल, 2018 के दौरान रुपये के लिहाज से निर्यात अप्रैल, 2017 की तुलना में 6.43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर 260084.67 करोड़ रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया।

अप्रैल 2018 के दौरान आयात से जुड़े इन प्रमुख जिंस समूहों ने पिछले वर्ष के समान महीने की तुलना में उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्ज की।

कच्‍चा तेल और गैर-तेल आयात :-

अप्रैल 2018 के दौरान तेल आयात कुल मिलाकर 10.41 अरब अमेरिकी डॉलर का हुआ जो अप्रैल 2017 में हुए तेल आयात की तुलना में 41.49 प्रतिशत अधिक है। इस संबंध में यह उल्‍लेखनीय है कि अप्रैल 2017 की तुलना में अप्रैल 2018 के दौरान वैश्विक स्‍तर पर ब्रेंट का मूल्‍य (डॉलर प्रति बैरल) 35.20 प्रतिशत बढ़ गया। यह जानकारी विश्‍व बैंक के जिंस मूल्‍य आंकड़ों से प्राप्‍त हुई है।

अप्रैल 2018 के दौरान गैर-तेल आयात 29.21 अरब अमेरिकी डॉलर का हुआ, जो अप्रैल 2017 में हुए गैर-तेल आयात की तुलना में 4.30 प्रतिशत कम है।

सेवा व्‍यापार (मार्च, 2018 के लिए) :-

निर्यात (प्राप्तियां) :-

मार्च 2018 के दौरान निर्यात 16.83 अरब अमेरिकी डॉलर (109456.91 करोड़ रुपये) का हुआ जो फरवरी, 2018 के दौरान दर्ज की गई 3.84 प्रतिशत की ऋणात्‍मक वृद्धि दर की तुलना में डॉलर के लिहाज से 7.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है (संबंधित महीनों के लिए आरबीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार)।

आयात (भुगतान):-

मार्च 2018 के दौरान आयात 10.28 अरब अमेरिकी डॉलर (66841.93 करोड़ रुपये) का हुआ जो फरवरी, 2018 के दौरान दर्ज की गई 3.01 प्रतिशत की धनात्‍मक वृद्धि दर की तुलना में डॉलर के लिहाज से 1.35 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है (संबंधित महीनों के लिए आरबीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार)।

व्‍यापार संतुलन :-

वाणिज्यिक : अप्रैल 2018 के दौरान व्‍यापार घाटा 13.72 अरब अमेरिकी डॉलर रहने का अनुमान है, जबकि अप्रैल 2017 में व्‍यापार घाटा 13.25 अरब अमेरिकी डॉलर दर्ज किया गया था।

सेवाएं :- आरबीआई द्वारा 15 मई, 2018 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सेवाओं में व्‍यापार संतुलन (सेवाओं का शुद्ध निर्यात) मार्च, 2018 में 6.55 अरब अमेरिकी डॉलर रहने का अनुमान लगाया गया है।

समग्र व्‍यापार संतुलन : वाणिज्यिक वस्‍तुओं और सेवाओं को एक साथ ध्‍यान में रखने पर अप्रैल-मार्च, 2017-18 के दौरान समग्र व्‍यापार घाटा 80.61 अरब अमेरिकी डॉलर रहने का अनुमान है, जो अप्रैल-मार्च, 2016-17 में 41.79 अरब अमेरिकी डॉलर था।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply