- February 6, 2016
वित्त मंत्रालय :: वित्त मंत्री ने ‘भारत निवेश सम्मेलन, 2016’ का उद्घाटन
सड़क, रेलवे और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में विदेश निवेश को आमंत्रित करते हुए वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने सिंगापुर तथा संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों के सॉवरेन सम्पत्ति कोषों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। जेटली ने उनका ध्यान वैश्विक नरमी के इस दौर में भी भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति और देश की नीतियों में स्थिरता की ओर आकर्षित किया।
उन्होंने निवेशकों के सामने भारत में उपस्थित अवसरों को प्रस्तुत किया और उन्हें विशेष रूप से सड़क, राजमार्ग, तेल एवं गैस, शहरी बुनियादी ढांचा और रेलवे परियोजनाओं में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
जेटली ने कहा कि निर्णय प्रक्रिया भी तेजी हुई है और निवेश की राह में मुश्किल बनी शर्तों को काट छांट दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले 19 महीने में मौजूदा सरकार ने निवेश के लिए दरवाजे खोल दिये हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि निर्णय प्रक्रिया तेज हो, नीतिगत बदलाव हो और ढांचागत सुधार समेत और स्थिति बेहतर हो। उन सुधारों की गति निरंतर बनी हुई है और दिशा सुनिश्चित है। इस तरह पिछले 19 महीनों में हमने भारत में निवेश का दरवाजा खोला है।
उन्होंने कहा कि ‘हमने प्रक्रियाओं को आसान बनाया है। जिन विभिन्न शर्तों की वजह से निवेश प्रक्रिया और मुश्किल हो जाती थी उन्हें खत्म किया है। हम कारोबार की सुगमता बढ़ाने के लिए सक्रियता से प्रयास कर रहे हैं। ’
उन्होंने उम्मीद जताई कि संसद के बजट सत्र में वस्तु एवं सेवा कर विधेयक और दिवाला एवं शोधन अक्षमता विधेयक पारित हो जाएगा।