विकास योजनाओं की समीक्षा – प्रभारी सचिव श्री नवीन महाजन

विकास योजनाओं की समीक्षा  – प्रभारी सचिव श्री नवीन महाजन

जयपुर – चित्तौडग़ढ़  जिले के प्रभारी सचिव श्री नवीन महाजन ने गुरूवार को चित्तौडग़ढ़ जिला कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में आर.यू.आई.डी.पी., नगरपालिका तथा निकाय के विकास कार्याे  तथा नगरीय विकास योजनाओं तथा शहरी जनसहभागिता योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक ली।

श्री महाजन ने नगरपालिका रावतभाटा, बेगू, कपासन, बड़ीसादउ़ी, निम्बाहेड़ा  तथा नगरपरिषद चित्तौडग़ढ़ के विभिन्न  विकास कार्याे एवं नगरीय विकास  योजनाओं की जानकारी ली।

बैठक में  जिला कलक्टर श्री वेद प्रकाश ने प्रभारी सचिव  को अवगत कराया कि  ग्राम नरपत की खेड़ी एवं बोदियाना में न्यास की आवासीय योजना को तैयार करने तथा राज्य सरकार के स्तर पर  कार्यवाही हेतु विचाराधीन है।

  उन्होने बताया कि कपासन चौराहें को विकसित करने हेतु सौन्दर्यकरण कार्य का आदेश दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। नगरपरिषद की आवास विकास लिमिटेड द्वारा 124 मकानों का निर्माण रामदेव जी का चन्देरिया में किया गया।

नगरपरिषद द्वारा गांधीनगर कच्ची बस्ती में 74 आवासों के अपग्रेडेशन कार्य  की राशि प्रक्रियाधीन है। आई.एच.एस.डी.पी. योजना के द्वितीय चरण में  नगरपरिषद द्वारा इन बस्तियों में 237 लाभार्थियों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है तथा शेष लाभार्थियों को अग्रिम किश्त देने की  कार्यवाही प्रगति पर है।

वर्तमान में बड़ीसादड़ी बस स्टेण्ड पर निजी वाहन खाली खड़े रहते है एवं यात्री भार स्टेण्ड पर नहीं जाता है इस हेतु जिला कलक्टर ने बस स्टेण्ड को शिफ्ट करने के उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने शहरी जन सहभागिता योजना के बारे में भी अवगत कराया।

आर.यू.आई.डी.पी. योजना के तहत भोईखेड़ा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य वहंा के निवासियों द्वारा बाधित किया जा रहा है  के संबंध में प्राप्त जानकारी पर जिला  प्रभारी सचिव ने जिला कलक्टर  को  एक सप्ताह में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.), सचिव नगर विकास न्यास, आयुक्त नगरपरिषद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। श्री महाजन ने दौलतपुरा में भी जन सुनवाई की।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply