• June 25, 2016

विकास कार्यो में कोई कसर नहीं रखूंगा- उद्योग मंत्री

विकास कार्यो में कोई कसर नहीं रखूंगा- उद्योग मंत्री

जयपुर—————- उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने  जोधपुर जिले की लोहावट विधानसभा की तीनो पंचायत समितियों में आये विभिन्न ग्राम पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों से रूबरू होकर अपणायत, धैर्य व तल्लीनता से जनसुनवाई की व मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए व जनसुनवाई में आयी विभिन्न मांगों पर शीघ्र कार्यवाही के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त भी किया। 1

ऎसे चली जनसुनवाई      उद्योग मंत्री ने सबसे पहले बापिणी पंचायत समिति मुख्यालय पर जनसुनवाई की जहां 29 ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्रामीण विकास कार्यो के प्रस्ताव, ज्ञापन लेकर आये। उद्योग मंत्री ने प्रत्येक गर््राम पंचायतवार जनसुनवाई की। उद्योग मंत्री को अपनी बात बताने के बाद उनके द्वारा दिए जाने वाले सकारात्मक जवाब से सभी खुश होकर सन्तोषभाव लेकर गए।

उद्योग मंत्री ने लोहावट व देचू पंचायत समिति मुख्यालय पर भी सम्बंधित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की जनसुनवाई की। उनके द्वारा दिए ज्ञापन को बाकायदा रजिस्टर में दर्ज किया गया व उन्होंने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए।

उद्योग मंत्री ने जनसुनवाई शिविर को सम्बोंधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा लोहावट विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक माह तीनो पंचायत समिति मुख्यालयों पर जनसुनवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी जाकर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनसे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि लोहावट विधानसभा क्षेत्र का विकास लगातार हो रहा है। विकास कार्यो में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहेगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी मोजूद थे। —

 

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply