• February 12, 2015

विकास कार्यो के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश

विकास कार्यो के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश

जयपुर -तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने जयपुर शहर सहित सम्पूर्ण जिले के चहुंमुखी विकास को दृष्टिगत रखते हुए महत्वपूर्ण लोको उपयोगी विकास प्राथमिकताओं के आधार पर कलक्ट्रेट भवन वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरूप पर्याप्त नहीं होने तथा आमजन से संबंधित कार्यालय अलग-अलग स्थानों पर स्थित होने के कारण समस्त कार्यालयों को एक स्थान पर संचालित करने के लिए नवीन मिनी सचिवालय के रूप में नया भवन निर्मित करने की आवश्यकता को देखते हुए इसके प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए।

जिला प्रभारी मंत्री श्री सराफ बुधवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा एवं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, भामाशाह योजना के तहत आयोजित शिविरों की प्रगति की समीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अजमेर रोड पर ट्रासंपोर्ट नगर के लिए अवाप्त भूमि पर अन्तर्राज्य बस स्टेण्ड बनाने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए ताकि शहर की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार आई.एस.बी.टी. की स्थापना से प्रतिदिन 8 लाख यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने सुझाव दिया कि इस प्रस्तावित बस टर्मिनल को इस प्रकार विकसित किया जाये कि यह सभी राष्ट्रीय राजमार्गो को जोडऩे के साथ-साथ मेट्रो व नगरीय बस सेवा से भी जुड़ सके।

जिला प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्गो पर स्थित दूदू, शाहपुरा, चाकसू एवं चौमूं में ट्रोमा सेंटर कम सीएससी स्थापित करने के जिला प्रशासन के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। इस प्रस्ताव की बैठक में उपस्थित समस्त विधायकगणों ने भी आवश्यकता बताई। उन्होंने फागी- चाकसू-तूंगा-बस्सी स्टेट हाईवे के निर्माण कराने के प्रस्ताव को भी राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने शहर में आबादी विस्तार एवं विद्यमान चिकित्सा व्यवस्था पर दबाव को देखते हुए झोटवाड़ा में जिला चिकित्सालय की स्थापना के प्रस्ताव को भी राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने चाकसू में राजकीय चिकित्सालय की स्थापना करने तथा नगर निगम क्षेत्र में 4 नये जोन स्थापित करने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर के 9 विधानसभा क्षेत्रों के अनुरूप प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में (नगर निगम क्षेत्र में) जोन स्थापित करने के साथ ही बढ़े विधानसभा क्षेत्रों में 2 जोन स्थापित किये जाये।

तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जयपुर शहर के नजदीकी कस्बों बगरू, चाकसू, चौमूं, फागी, शिवदासपुरा, बस्सी, शाहपुरा आदि को उपनगरों के रूप में विकसित किये जाये तथा इनमें से एक का प्रस्ताव बजट घोषणा के लिए प्रेषित किया जाये। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा रेगुलर केरियर काउन्सिलिंग सेन्टर की स्थापना, सांगानेर में मिनी सचिवालय स्थापित करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश देते हुए जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त को निर्देशित किया कि वे कल्याणनगर एवं अर्जुन नगर में निर्माणाधीन अण्डरब्रीज का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाये।

उन्होंने करतारपुरा नाले पर स्वेज फार्म से महेश नगर तक 6 लेन सड़क बनाने की उपयोगिता बताते हुए इस प्रस्ताव को राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाईस गोदाम, सुदर्शनपुरा एवं करतारपुरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र जो आबादी में आ गये है, इन औद्योगिक क्षेत्रों को शहर से बाहर स्थानान्तरित करने तथा केन्द्रीय जेल को भी शहर से बाहर अन्य स्थान पर स्थानान्तरित करने का सुझाव देते हुए कहा कि इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया जाये। उन्होंने पोद्दार स्कूल में चल रहे राजकीय महाविद्यालय को भी यहां से शहर के अन्य स्थान पर स्थानान्तरित करने का सुझाव दिया।

जिला प्रभारी मंत्री श्री सराफ एवं नगर निगम के महापौर श्री निर्मल नाहटा ने जयपुर शहर के ऐसे क्षेत्र जो बीसलपुर योजना से जुडने से शेष है उन्हें इस योजना से जोडकर बीसलपुर का पानी उपलब्ध कराने तथा पेयजल आपूर्ति की जरजर लाइनो को बदलने के प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निगम के सीईओ को निर्देश दिए कि वे शहर के श्मशान घाटों एवं कब्रिस्तानों के विद्युत कनेक्शनों के भुगतान की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।  उन्होंने विराटनगर एवं जमवारामगढ़ के विधायक द्वारा काश्तकारों को सिंचाई हेतु रात की बजाय दिन में विद्युत आपूर्ति करने की ओर ध्यान आकर्षित करने पर किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए।

उन्होंने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंताओं को दूदू, चौमूं एवं सांभर के विधायको द्वारा लम्बित एवं प्रतिक्षारत काश्तकारों को शीघ्रता से विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंताओं को ये भी निर्देश दिए कि विराटनगर एवं जमवारामगढ़ के विधायक द्वारा काश्तकारों को सिंचाई हेतु विद्युत आपूर्ति रात की बजाय दिन में करने की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाये।

उन्होंने कानून व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए पुलिस आयुक्त को निर्देशित किया कि वे शहर में किराये पर रहने वाले लोगों एवं घरेलू कार्य करने व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन एवं पंजीयन कराने हेतु सभी पुलिस थानों को निर्देश प्रदान करें तथा इसके लिए पुलिस थानों में निर्धारित प्रपत्र पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये। उन्होंने पुलिस आयुक्त को निर्देशित किया कि महिला हेल्प डेस्क के टोल फ्री नम्बर 1090 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

जिला प्रभारी मंत्री श्री सराफ ने इस वित्तीय वर्ष में जिले से संबंधित बजट घोषणाओं की प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं से संबंधित कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण किये जाये। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये। उन्होंने जिले में स्वाइन फ्लू की रोकथाम, उपचार एवं जांच के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा किये गये प्रबंधो के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से गहनता से जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि जयपुर शहर सहित सम्पूर्ण जिले में स्वाइन फ्लू के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए इसके बचाव, जांच एवं उपचार के संबंध में किये जाने वाले उपायों एवं व्यवस्थाओं के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों, होटल्स, मॉल्स सहित अन्य स्थानों पर स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ एवं इसके लक्षण तथा समय पर उपचार लेने के संबंध में चिकित्सा विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

उन्होंने जिले में जलदाय विभाग की निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल योजनाओं के कार्य आगामी ग्रीष्म ऋतु से पूर्व पूर्ण किये जाये ताकि आमजन को इन  योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन के अभाव अभियोग संबंधी परिवेदनाओं का तत्परता से निराकरण किया जाकर संबंधित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाये। उन्होंने भामाशाह योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास करें।

बैठक में जयपुर के सांसद श्री रामचरण बोहरा ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दृष्टि से सी.सी.टी.वी. कैमरे और अधिक लगाये जाये। उन्होंने कहा कि जयपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में शामिल 120 ग्राम पंचायतों के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्राथमिकता से विकास कार्य कराये जाये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही भी तत्परता से की जाये।

बैठक में जमवारामगढ़ विधायक श्री जगदीश नारायण मीणा ने रामगढ बांध में नदी अथवा नहर के माध्यम से जलापूर्ति करने तथा कच्ची बस्तियों के पुनर्वास एवं नाहरगढ़ रोड़ की मरम्मत करने का सुझाव दिया। चौमूं के विधायक श्री रामलाल शर्मा ने चौमूं में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खोलने का सुझाव देते हुए कहा कि इसके लिए भवन की व्यवस्था दानदाताओं से करवाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने जिले के समीपवर्ती शहर दौसा, चाकसू, दूदू, रींगस, शाहपुरा, तक लोकल ट्रेन चलाने का सुझाव देते हुए कहा कि ये जनसाधारण के आवागमन के लिए उपयोगी साबित होगा।

विराटनगर विधायक श्री फूलचंद भिण्डा ने पावटा को तहसील एवं उपखण्ड का दर्जा देने, 220 के.वी. जी.एस.एस. मंजूर करने, विराटनगर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने तथा विराटनगर क्षेत्र के 50 बडे आबादी वाले समूह को राजस्व ग्राम घोषित करने तथा विराटनगर में महाविद्यालय खोलने की आवश्यकता बताई। सांभर विधायक श्री निर्मल कुमावत ने कहा कि चौमूं से महला 30 किलोमीटर के स्टेट हाइवे रोड का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाये।

हवामहल के विधायक श्री सुरेन्द्र पारीक ने जयसिंहपुरा खोर में संचालित सीएससी को यथास्थान ही संचालित करने तथा हवामहल क्षेत्र में बीसलपुर परियोजना से पेयजल उपलब्ध कराने एवं विद्युत तारों को भूमिगत कराने का सुझाव दिया। चाकसू विधायक श्री लक्ष्मीनारायण बैरवा ने चाकसू में रीको के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का सुझाव दिया।

दूदू विधायक डा. प्रेमचंद बैरवा ने दूदू में राजकीय महाविद्यालय एवं अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने का कार्य प्राथमिकता से करने के साथ ही कुकरियावास में अवैध माईनिंग रोकने का सुझाव दिया। दूदू एवं विराटनगर विधायक ने दूदू एवं कोटपूतली में जिला स्तरीय अस्पताल खोलने का भी सुझाव दिया। बैठक में उपस्थित विधायकों ने सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर राजकीय महाविद्यालय खोलने की आवश्यकता बताई।

जिला प्रमुख श्री मूलमंद मीणा ने जिले की ग्रामीण सड़को की तत्काल मरम्मत करने की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से कराया जाये। जयपुर नगर निगम के महापौर श्री निर्मल नाहटा ने शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने तथा पुरानी पेयजल लाइनों को बदलने तथा आबादी के घनत्व के हिसाब से नई पाइपलाइने डालने का सुझाव दिया।

बैठक में जिला प्रभारी सचिव एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री डी.बी.गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा से संबंधित कार्यो, पेयजल की योजनाओं एवं सड़क निर्माण कार्यो सहित सभी योजनाओं का समयबद्व गुणवत्ता से कार्य पूर्ण किया जाये। जिला प्रभारी सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि शिवदासपुरा में ट्रांसपोर्ट हब विकसित करने की योजना का परीक्षण कराया जाये तथा रिंग रोड की कनेक्टिविटी को भी ध्यान में रखा जाये।

जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्गो पर अग्निशमन यंत्रों, एम्बूंलेस, ट्रोमा यूनिट एवं प्रत्येक 50 कि.मी. पर उचित बोर्ड स्थापित करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए है यदि इनके द्वारा निर्धारित 30 दिवस की अवधि में उक्त कार्य नहीं किये जाने पर उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि टोल नाकों पर एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड एवं वीआईपी आगमन के लिए एक लेन आरक्षित रखी जाये।

जिला कलक्टर को विधायकगणों द्वारा जनता जल योजना के सुचारू संचालन के लिए जलदाय विभाग को सुपुर्द करने का सुझाव दिया जिस पर उन्होंने सभी उपखण्ड एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता जल योजना के बकाया विद्युत बिलों का भुगतान शीघ्रता से कराने की कार्यवाही करें। बैठक में जिले के प्रधानों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में पानी, बिजली की समस्याओं के शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया।

बैठक में बगरू विधायक श्री कैलाश वर्मा, पुलिस आयुक्त श्री श्रीनिवास राव जंगा , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री स्वरूप सिंह पंवार सभी अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply