विकास और कल्याण के लिए कोई कसर बाकी नहीं : मुख्यमंत्री श्री चौहान

विकास और  कल्याण के लिए कोई कसर बाकी नहीं :  मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास और जनता के कल्याण के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि जबलपुर शहर के निकट उर्वरक कारखाने की स्थापना की जायेगी। श्री चौहान आज जबलपुर में 5.5 करोड़ की लागत से निर्मित उद्योग भवन का लोकार्पण एवं 5 करोड़ 43 लाख की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन कर रहे थे। उन्होंने जबलपुर के राँझी क्षेत्र में स्टेडियम बनाने की घोषणा की और कहा कि जबलपुर को भारत के श्रेष्ठ नगरों में शामिल किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संस्कारधानी जबलपुर का चहुँमुखी विकास किया जायेगा। उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. ईश्वरदास रोहाणी का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने जबलपुर की प्रगति का जो सपना देखा था, उसे पूरा किया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि केंट क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में रुकावट आती थी, लेकिन जब से केन्द्र में नई सरकार बनी है, इस मामले में अब राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जबलपुर में डिफेंस फेक्ट्री की स्थापना होने से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और लाइट मेट्रो आने से शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में कोई भी गरीब बेघर न रहे, इसके लिये अगले पाँच वर्ष में 5 लाख मकान बनाये जायेंगे। उन्होंने गरीबों को सस्ता खाद्यान्न उपलब्ध करवाने की जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार और दवाइयाँ दी जा रही हैं, जरूरी जाँचें भी मुफ्त हो रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना में खोले गये खातों में 100-100 रुपये जमा करवाये गये हैं। खाता-धारकों को 5000 रुपये तक के ओव्हर-ड्रॉफ्ट की सुविधा भी दी जायेगी।

श्री चौहान ने आज जबलपुर में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 200 सीटर नवीन कन्या छात्रावास भवन, राँझी में मिनी स्टेडियम, महाकौशल कॉलेज में इनडोर एवं आउटडोर स्टेडियम, सड़क के डामरीकरण के कार्य का भूमि-पूजन किया।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply