• February 1, 2018

विकास एवं पंचायत विभाग की समीक्षा

विकास एवं पंचायत विभाग की समीक्षा

झज्जर (जनसंपर्क विभाग)———- ग्रामीण विकास के क्षेत्र में हरियाणा को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए विकास एवं पंचायत विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक गुरूवार को झज्जर जिला के गांव निमाणा में हुई।
1
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग की सभी 36 योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा की गई।

हरियाणा में विकास एवं पंचायत विभाग की सभी योजनाओं की प्रगति की एक साथ समीक्षा तथा राज्य की राजधानी चण्डीगढ़ की बजाए गांव में बैठकर चर्चा करने का निर्णय पहली बार हुआ है।

हरियाणा में विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी तथा भारत सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजीब पटजोशी व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक रमेश कृष्ण भी बैठक के दौरान उपस्थित रहे।

विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि इस बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ राज्य में एक साथ लागू करने की समयसीमा निर्धारित की गई। जिनमें राज्य के हर गांव में ग्राम गौरव पट लगाने के लिए 30 जून तक, हर गांव में व्यायामशाला स्थापित करने के लिए 31 जुलाई, गांव को रेटिंग देने के लिए आरंभ की गई सेवन स्टार स्कीम के लिए 23 मार्च तक करने की योजनाएं प्रमुख है।

स्वच्छता को लेकर ठोस व तरल कचरा प्रबंधन को लेकर नए स्वरूप में राज्य की करीब 1200 पंचायतों में योजना तैयार है। विभिन्न योजनाओं के प्रारंभिक चरण का जिक्र करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि राज्य के 1574 गांव में ग्राम गौरव पट का आगामी 23 मार्च शहीदी दिवस के अवसर पर एक साथ अनावरण किया जाएगा। जबकि जिन गांवों में व्यायामशालाएं बनकर तैयार है या अंतिम चरण में है उन सभी का उद्घाटन 13 अप्रैल वैशाखी के दिन होगा।

श्री धनखड़ ने बताया कि स्टार रेटिंग योजना के तहत सभी ग्राम पंचायत 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। आवेदन के उपरांत पंचायत के दावे की समीक्षा अंतर जिला समिति करेगी। एक जिला की समिति दूसरे जिले में जाकर यह काम करेगी। यह समिति 23 मार्च तक अपनी रिपोर्ट के आधार गांवों को स्टार रेटिंग प्रदान करेंगी। यह स्टार विभाग की वेबसाइट पर दर्ज ग्राम पंचायत के साथ तथा गांव के बाहर लगाए जाएंगे।

जिस गांव को विभिन्न श्रेणियों में सात रंग मिलेंगे उस गांव को इंद्रधनुष यानि रेनबो ग्राम का दर्जा मिलेगा। बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण, अटल सेवा केंद्र, ग्राम सचिवालय, सामुदायिक केंद्र, थ्री पोंड सिस्टम, चौपाल, ग्रामीण विकास के लिए तरूण(ग्रवित), श्यामा प्रसाद मुखर्जी रू-अर्बन मिशन आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।

गांव में बैठकर राज्य स्तर पर योजनाओं की समीक्षा करने का उद्देश्य ग्राम्य जीवन को पुन: गरिमापूर्ण बनाने का लक्ष्य है।

विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि गांव की बात गांव में बैठकर करने से सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों में नया अनुभव लेकर लौटेंगे। जिसका असर राज्य के सभी जिला में होने वाले विकास की तेजी में साफ दिखाई देगा।

झज्जर की उपायुक्त सोनल गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारियों को ग्रामीण विकास के साथ-साथ सामाजिक आर्थिक विकास के प्रति संवेदी बनने का अनुरोध किया।

देश की आबादी का बड़ा हिस्सा गांव में बसता है, गांव के विकास में ग्राम पंचायत का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। संवेदी भाव से विकास करने से ग्रामीण अंचल की नई तस्वीर बनेगी। जिससे शहरों की ओर से होने वाला पलायन भी रोका जा सकेगा।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply