• January 3, 2018

विकासात्मक कार्यों में हर वर्ग की उल्लेखनीय भूमिका है–विधायक नरेश कौशिक

विकासात्मक कार्यों में हर वर्ग की उल्लेखनीय भूमिका है–विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़(पार्टी सूत्र)———विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास की सोच के अनुरूप मौजूदा सरकार की ओर से आमजन को लाभांवित करने का काम किया जा रहा है। बिना किसी भेदभाव के समान विचारधारा के साथ हो रहे विकासात्मक कार्यों में हर वर्ग की उल्लेखनीय भूमिका है।
03 MLA BHG
ऐसे में हर आमजन का यह दायित्व बनता है कि वे सरकार की योजनाओं में सहभागी बनते हुए आगे बढ़ें। विधायक बुधवार को चंडीगढ़ में सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्ण कुमार बेदी के निवास स्थान पर हलके के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर रहे थे।

विधायक कौशिक ने मंत्री श्री बेदी के साथ उनके विभाग की ओर से क्रियांवित की जा रही योजनाओं को लेकर विस्तार से समीक्षा की और कहा कि बहादुरगढ़ हलके के लोगों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से योजनाओं का सही ढंग से लाभ लोगों को पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है जिसके लिए बहादुरगढ़ हलके के जन प्रतिनिधि के तौर पर वे मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का आभार जताते हैं। उन्होंने मंत्री के साथ विभिन्न विकासात्मक पहलुओं पर बातचीत करते हुए उन्हें हलके में आने का न्यौता भी दिया।

उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ हलका सामाजिक सद्भाव की मिसाल को कायम रखते हुए सबका साथ सबका विकास की सोच को सार्थक कर रहा है जिसमें हलके के हर आमजन की सक्रिय भूमिका है। श्री बेदी के साथ हुई मुलाकात के दौरान विधायक के साथ बिजेंद्र लूखड़, मुकंदपुर के पूर्व सरपंच दिनेश, अनिल पंवार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply