• January 3, 2018

विकासात्मक कार्यों में हर वर्ग की उल्लेखनीय भूमिका है–विधायक नरेश कौशिक

विकासात्मक कार्यों में हर वर्ग की उल्लेखनीय भूमिका है–विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़(पार्टी सूत्र)———विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास की सोच के अनुरूप मौजूदा सरकार की ओर से आमजन को लाभांवित करने का काम किया जा रहा है। बिना किसी भेदभाव के समान विचारधारा के साथ हो रहे विकासात्मक कार्यों में हर वर्ग की उल्लेखनीय भूमिका है।
03 MLA BHG
ऐसे में हर आमजन का यह दायित्व बनता है कि वे सरकार की योजनाओं में सहभागी बनते हुए आगे बढ़ें। विधायक बुधवार को चंडीगढ़ में सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्ण कुमार बेदी के निवास स्थान पर हलके के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर रहे थे।

विधायक कौशिक ने मंत्री श्री बेदी के साथ उनके विभाग की ओर से क्रियांवित की जा रही योजनाओं को लेकर विस्तार से समीक्षा की और कहा कि बहादुरगढ़ हलके के लोगों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से योजनाओं का सही ढंग से लाभ लोगों को पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है जिसके लिए बहादुरगढ़ हलके के जन प्रतिनिधि के तौर पर वे मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का आभार जताते हैं। उन्होंने मंत्री के साथ विभिन्न विकासात्मक पहलुओं पर बातचीत करते हुए उन्हें हलके में आने का न्यौता भी दिया।

उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ हलका सामाजिक सद्भाव की मिसाल को कायम रखते हुए सबका साथ सबका विकास की सोच को सार्थक कर रहा है जिसमें हलके के हर आमजन की सक्रिय भूमिका है। श्री बेदी के साथ हुई मुलाकात के दौरान विधायक के साथ बिजेंद्र लूखड़, मुकंदपुर के पूर्व सरपंच दिनेश, अनिल पंवार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply