- June 25, 2016
विकासात्मक कदम में पार्षदों को पूर्ण सहयोग : कौशिक
बहादुरगढ़, 25 जून स्थानीय विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि नगरपरिषद् के वार्ड पार्षद अपनी जिम्मेवारी को बेहतर ढंग से निभाते हुए शहरी विकास कार्यों में सक्रिय रहें। वार्ड पार्षद द्वारा विकासात्मक व सकारात्मक सोच के साथ बढ़ाए जाने वाले हर कदम पर सरकार पूर्णतया सहयोगी रहेगी। विधायक कौशिक नगरपरिषद् के नवनिर्वाचित पार्षदों के अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने नप पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम उपरांत शहर में वार्ड पार्षदों का हलके की ओर से अभिनंदन करते हुए उनका सम्मान किया।
नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का अभिनंदन करते हुए विधायक कौशिक ने कहा कि शहर के वार्ड की जनता ने जो उन्हें वार्ड के विकास का दायित्व सौंपा है, उस पर वे खरे उतरें। सबका साथ-सबका विकास की सोच के अनुरूप प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी विकास परियोजनाओं को क्रियांवित किया जा रहा है। ऐसे में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की भांति शहरी क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वार्ड पार्षद भी सरकार के सहयोगी बनते हुए आगे बढ़ें।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि वार्ड में समान दृष्टि के साथ विकास कराने की सोच रखने वाले वार्ड पार्षदों को प्रदेश सरकार पूर्ण समर्थन करते हुए आमजन के हितों का ध्यान रखेगी। शहरी क्षेत्र की सबसे छोटी इकाई वार्ड पार्षद धरातलीय विकास की सबसे मजबूत कड़ी है। ऐसे में यह कड़ी शहरी विकास परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में बेहद कारगर है और शहर की जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए वार्ड पार्षद को अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन बेहतर व सृदृढ़ ढंग से करना होगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल क्षेत्रवाद व जातपात की ओछी राजनीति करने की अपेक्षा सबका साथ-सबका विकास के दृष्टिकोण से समान विकास की विचारधारा को अपनाकर आगे बढ़ रहे हैं और प्रदेश के इन करीब डेढ़ सालों में पूरे प्रदेश की जनता को एक सकारात्मक बदलाव भी नजर आ रहा है।
उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ हलके की जनता के प्रतिनिधि होते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया था और इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का अभिनंदन किया जा रहा है।
विकास पर कदमताल———–नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से विधायक कौशिक के समक्ष सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में अपने-अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के नाते विकास में कदमताल करने का भरोसा शहरी क्षेत्र की जनता को दिलाया। वार्ड 21 से पार्षद अलबेल पहलवान ने अपने संबोधन में कहा कि वार्ड की जनता ने उन पर वार्ड की सार्वजनिक समस्याओं के समाधान कराने के साथ ही विकासोन्मुखी कार्य करवाने के लिए प्रतिनिधित्व सौंपा है।
ऐसे में वार्ड पार्षदों का भी फर्ज बनता है कि वे वार्ड के विकास के लिए जनभावनाओं के अनुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सहभागी बनें। वार्ड पार्षद जसबीर सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में ही शहरी सरकार विकास का नया स्वरूप आमजन के समक्ष रख सकती है। इस मौके पर नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों ने विधायक द्वारा हलके की जनता की ओर से किए गए अभिनंदन समारोह में उनका आभार जताते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सजग रहने की बात कही।
इस मौके पर नगरपरिषद् के पूर्व चेयरमैन अशोक गुप्ता, कैप्टन रामसिंह, कैप्टन बलवान खत्री, बलजीत दलाल, रामकुमार सैनी, रमेश व हरीश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।