- November 25, 2014
विकलांग दिवस : 3 दिसम्बर, 2014 :: विशेष योग्यजनों को सम्मानित
जयपुर – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री सुदर्शन सेठी की अध्यक्षता में सोमवार को शासन सचिवालय में विशेष योग्यजनों को पुरस्कार देने के लिए जिलों से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा, सिफारिश एवं अन्तिम चयन हेतु राज्य स्तर पर गठित कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक मेंं 3 दिसम्बर, 2014 को अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर विशेष योग्यजनों एवं इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पुरस्कार देने हेतु चयन करने पर विस्तार से विचार एवं समीक्षा की गई।
श्री सेठी ने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याणार्थ राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 13 श्रेणियों यथा सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन कर्मचारी, स्वनियोजित विशेष योग्यजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा स्थापन अधिकारी, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा स्थापन संस्था, विशेष योग्यजन व्यक्तियों के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति और संस्था, प्रेरणा स्रोत, पुरस्कार, विशेष योग्यजन व्यक्तियों के जीवन में लाने के उद्देश्य से किया गया अनुपयुक्त, विशेषजन व्यक्तियों के लिए बाधा मुक्त वातावरण निर्मित करने हेतु विशेष योग्यजन खिलाड़ी के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों का सम्मान किया जायेगा।
बैठक में विशेष योग्यजन निदेशक श्री अम्बरिश कुमार, प्रबंध निदेशक आर.एस.एल.डी.सी. श्री गौरव गोयल, उप निदेशक विशेष योग्यजन श्री नवरतन कोली, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ. आदित्य व रोजगार विभाग के उप निदेशक भी उपस्थित थे।