• January 1, 2019

वार्ड सभा की बैठक में मतदाता सूचियों का पठन कर सत्यापन

वार्ड सभा की बैठक में मतदाता सूचियों का पठन कर सत्यापन

जयपुर——– मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का 12 व 19 जनवरी को आयोजित होने वाली ग्राम व वार्ड सभा में बीएलओ द्वारा पठन कर सत्यापन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव ने बाताया कि मतदाता सूचियों के सत्यापन कार्यक्रम के तहत 12 व 19 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक ग्राम सभा, वार्डसभा की बैठक कर बीएलओ द्वारा पठन कर सत्यापन किया जाएगा।

उन्होनें बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान 13 जनवरी व 20 जनवरी को सभी मतदान केन्दों पर आयोजित किया जाएगा। उक्त शिविरों में बीएलओ द्वारा प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक उपस्थित रहकर दावे, आपत्ति के आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगें। इस दौरान राजनैतिक दलो द्वारा नियुक्त बीएलओ भी मतदान केन्दों पर उपस्थित रहेगें। उक्त कार्यो के पर्यवेक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त किये है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर एवं सिविल लाईन्स के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा व दूदू, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) विधानसभा क्षेत्र बस्सी व चाकसू, अतिरिक्त जिला कलक्टर कोटपूतली विधानसभा विराटनगर व कोटपूतली अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण सागांनेर व बगरू का अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर पूर्व किशनपोल व हवामहल का, डीआईजी स्टाम्प प्रथम आदर्शनगर व मालवीयनगर का अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी चौमू व फुलेरा का तथा सहायक निदेशक सम्पदा मीनि सचिवालय जयपुर विधानसभा क्षेत्र आमेर व शाहपुरा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेगें। उक्त कार्य के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी उनके विधानसभा क्षेत्र में जाकर अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्रों के कुल मतदान केन्द्रों के कम से कम 5 प्रतिशत मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने की सुनिश्चिता करेगें।

—-

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply