वारदात के 6 घंटे के भीतर अपहृत बालक बरामद : अपहर्ता गिरफ्तार

वारदात के 6 घंटे के भीतर अपहृत बालक बरामद : अपहर्ता गिरफ्तार

सीधी—- पुलिस ने शहर कोतवाली के चकदही रोड से अपहृत 6 वर्षीय बालक को बरामद कर पांचों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। अपहर्ताओं ने फिरौती के रूप में 50 लाख रुपये की मांग की थी। अपहर्ताओं का सरगना धीरज मिश्रा, अपहृत बालक का पड़ोसी था। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने पत्रकार वार्ता में वारदात का खुलाशा किया।

पारिजनों ने बताया कि कल देर शाम सब्जी बीज व्यवसायी राकू कामदार के 6 वर्षीय पुत्र बाबू का अपहरण कर लिया गया था। वारदात के थोड़ी ही देर बाद परिजनों से जब फिरौती कर मांग की गई, तब उन्हें पता कि बाबू का अपहरण हो चुका है। तत्काल ही घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।

नगर निरीक्षक राघवेन्द्र द्विवेदी ने उच्च अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही शहर में नाकेबंदी कर दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले की सीमाओं पर चैकसी बढ़ा दी गई थी। देर रात लालता चौराहे में दो युवकों को पुलिस ने संदेह के आधार पर कड़ाई से पूंछतांछ की और उनकी निशानदेही पर कोटहा मुहल्ले से अपहृत बालक की बरामदगी के साथ ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपहरण के आरोपी धीरज मिश्रा पिता रविशंकर मिश्रा, 21 वर्ष, सराफा बाजार सीधी, अनिल पिता रामधारी जयसवाल, 21 वर्ष, रामगढ़ सीधी, अनिल पिता सिद्धू जायसवाल, 26 वर्ष व आनंद पिता राम सजीवन जायसवाल, 20 वर्ष, दोनों निवासी कुबरी थाना चुरहट तथा अंकित पिता राजभान जायसवाल, 20 वर्ष, सोनाखांड़ सीधी आपस में मित्र थे। धीरज मिश्रा व राकू कामदार मस्जिद के पीछे पड़ोसी थे। अपहृत बालक धीरज को पहचानता था, लिहाजा वह अपहरण में प्रयुक्त मोटर सायकल में उसके साथ सहजता से बैठ गया था। शीघ्र ही लखपती बनने के फेर में वारदात के 6 घंटे के भीतर ही पांचों आरोपी जेल पहुंच गये।

विजय सिंह
सीधी

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply