- October 27, 2015
वाद-विवाद प्रतियोगिता : छात्रा ने मारी बाजी
प्रतापगढ़ ((राज.) -27 अक्टूबंर 2015 – समूचे राजस्थान राज्य में एक साथ माध्यमिक स्तर के स्कूली विद्यार्थियों के मध्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागृति अभियान के तहत स्कूल स्तर से चरणबद्ध रूप से आयोजित होरही विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ संभाग स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ जिले की होनहार छात्रा अशिता अग्रवाल का चयन राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधिक जागृति अभियान-2015 के तहत जिला विधिक सेवा कार्यक्रम एक नया आयाम स्थापित करे एवं विधिक सेवा की ज्योति गांव-गांव,ढाणी-ढाणी तक आसानी से पहूचें इसके लिये इस सम्पूर्ण कांठल क्षैत्र के कक्षा 9वी से 12वी के विद्यार्थियों के मध्य चरणबद्ध तरीके से विद्यालय स्तर से राज्य स्तर तक प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित किया गया।
इस अवसर पर पूर्णकालिक सचिव-शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि संभाग स्तर की वाद विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों के साथ प्रतापगढ़ जिले की राज.उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अशिता अग्रवाल ने ’लोकतन्त्र में जन-प्रतिनिधियों के चुनाव हेतु उनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय कर दिया जाना लोकतंत्र के हित में है’ के पक्ष में अपने ही अन्दाज में व्यक्त करने की शैली एवं अपनी प्रस्तुति में शब्दों के तारतम्य को सटीक बिठाते हुए अभिव्यक्ति दी जिसके परिणाम स्वरूप राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर प्रतापगढ जिले का प्रतिनिधित्व करना है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने भी अशिता अग्रवाल से राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में अपने जिलें का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं व्यक्त की।