• May 24, 2017

वाकयुद्ध — नीना राठी प्रवासी पक्षी – राजपाल शर्मा विधायक के रहमो करम

वाकयुद्ध —  नीना राठी प्रवासी पक्षी –  राजपाल शर्मा विधायक के रहमो करम

झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा) —–बहादुरगढ़ नगर परिषद के मनोनीत पार्षद राजपाल शर्मा (पालेराम) के ब्यान को लेकर वार्ड-30 की पार्षद नीना सतपाल राठी ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने सवाल किया है कि उन्हें तो वार्ड के लोगों ने चुना है जबकि राजपाल शर्मा तो अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए थे। अब विधायक नरेश कौशिक के रहमो करम पर मनोनीत सदस्य बन गए हैं तो उन्हें किसी तरह की चापलूसी व अनर्गल ब्यानबाजी से बचना चाहिए।

पार्षद नीना ने कहा कि जब मेरा निवास स्थान ही बहादुरगढ़ में है और लगातार दूसरी बार वार्ड के लोगों ने मुझे चुनकर नगर परिषद भेजा है तो राजपाल शर्मा का मुझे प्रवासी पक्षी की संज्ञा देना अपने आप में हास्यस्पद है।

पालेराम शर्मा की जो हम इज्जत करते हैं वह उन्हें हजम नहीं हो रही। वार्ड के विकास और समस्याओं के समाधान को उन्होंने जितना काम अभी तक किया है उतना तो किसी पार्षद की तरफ से नहीं हुआ है। इसके बावजूद मनोनीत पार्षद का कोई भी आरोप लगाना बुबेनियाद।

वे अपनो मनोनयन का बदला विधायक की चापलूसी करते हुए उतार रहे हैं। वार्ड के लोगों ने तो उन्हें इतनी वोट भी नहीं दी कि वे अपनी जमानत बचा पाए और अब पूरे शहर की बातें करते हैं। उनके गृह क्षेत्र में भी उनके परिवार की महिला चुनाव नहीं जीत पाई।

पार्षद नीना ने कहा कि जब राजपाल शर्मा कांग्रेस में थे तो पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून की बदौलत व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आशीर्वाद से ही पार्षद बने थे और अब उन्हीं पर सवाल उठा रहे हैं।

राठी ने कहा मौजूदा सरकार की विफलता का अंदाजा यही लगाया जा सकता है कि अढ़ाई साल के शासनकाल में उनके वार्ड में एक भी कार्य सिरे नहीं चढ़ पाया है। वे खुलकर जनता के सामने आकर बताएं कि कौन सा काम भाजपा की देन रहा है।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply