वांछित वकील प्रतिष्ठित डाक्टर लड़की को ब्लैकमेल करते हुए गिरफ्तार

वांछित वकील प्रतिष्ठित डाक्टर लड़की को  ब्लैकमेल करते हुए गिरफ्तार
कैथल, 6 जुलाई  (राजकुमार अग्रवाल ) – प्रतिष्ठित डाक्टर, दुकानदार आदी अधेड़ व्यक्तियों को लड़की के जाल में फांसकर ब्लैकमेल करते हुए लाखों रुपए हड़पने के मामले में वांछित वकील को राजौंद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जा से दुकानदार की हड़पी गई 40 हजार रुपए नगदी बरामद कर  ली गई, जबकि गिरोह की एक अन्य महिला से 5 हजार रुपए नगदी पहले ही बरामद की जा चुकी है।
रैकेट से जुडी एक महिला व पुरुष की पुख्ता पहचान कर ली गई, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जिनके पास हडपी गई अन्य नगदी बताई गई है। आरोपी   को आज न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उसे थाना सिविल लाईन पुलिस ने एक अन्य मामले में विधी अनुसार कार्रवाही करते हुए गिरफ्तार कर अदालत से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
एसपी कृष्ण मुरारी ने जानकारी देते हुए बताया कि  कैथल  वासी एक व्यवसायी की छात्रावास रोड़ स्थित करीयाना दुकान पर मंजीत कौर का आना जाना था, जिसके साथ एक दिन एक युवती आई, जिसकी मंजीत ने सिफारिश की, कि यदि कभी इसको जरुरत पड़े तो मदद करना। बाद में वह लड़की एक दो बार दुकान पर आई तथा  दुकान वर्कर से दुकानदार का मोबाईल नम्बर ले गई। 12 जनवरी 2014 को उसी युवती ने फोन करके दुकानदार को राजौंद बुला लिया, कि उसे चंडीगढ़ हैफेड कार्यालय में इंट्रव्यू के लिए जाना है, आप साथ चलकर मदद करो। कैथल तक गाड़ी में आते-आते उसकी अशलील हरकतें देखकर दुकानदार ने उसको कैथल बस अड्डा के पास ही छोड दिया।
दो दिन बाद 14 जनवरी को उसके पास फोन आया कि मैं लडकी का चचेरा भाई बोल रहा हू, आपने बंदूक की नोक पर दुष्कर्म किया है, तथा गिरोह के सदस्यों एडवोकेट जे पी ढुल , लड़की के  कथित चचेरा भाई आदी ने ब्लैकमेल करते हुए उससे 2 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। एसएचओ राजौंद सुभाष श्योंकद ने आरोपी जयप्रकाश ढुल वासी सेरधा को गिरफ्तार कर 40 हजार रुपए नगदी बरामद कर ली, जबकि सेरधा वासी महिला से पहले ही 5 हजार रुपए  नगदी बरामद की जा चुकी है। वारदात में लिप्त महिला के जेठ के लड़के तथा किलाजफरगढ वासी एक विधवा की पुख्ता पहचान कर ली गई है।
थाना सिविल लाईन एसएचओ इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने आरोपी जयप्रकाश का आज एक अन्य ब्लैकमेंलिंग मामले में न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। बता दे कि सौंगरी वासी विवाहित महिला ने बेरोजगार युवक युवतियों को सक्षम बनाने  हेतू कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण तहत 2012 में कैथल से डायरी फाॄमग का प्रशिक्षण लिया था।
महिला व उसके पति का कार्यालय में आना जाना शुरु हो गया। 8 अप्रैल की शाम जब वहां का प्रमुख बाथरुम से स्नान करके निकला तो होस्टल में वही   सौंगरी वासी विवाहिता बैठी मिली, तो उसने गैर समय अकेले आने का कारण पुछा। महिला ने कहा कि उसका पति भी 2  मिट में आने वाला है। तभी उसके पति अंदर आकर गाली-गलौच करने लगा तथा छेडछाड का आरोप लगया तो बाहर इसी गिरोह के अन्य व्यक्ति
ईक_े हो गये, तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। अगले दिन एडवोकेट जे पी ढुल का फोन आया कि समझौता करना है तो उसके पास आ जाओ। सभी आरोपी 20 लाख की मांग करने लगे, परंतु 10 अप्रैल को उन्होंनें जींद रोड़ पीजीआई के नजदीक 5  लाख रुपए लेकर कथित समझौता कर लिया। एसपी ने बताया इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी राजेंद्र वासी रोहेड़ा से 40 हजार रुपए तथा वारदात में प्रयुक्त गाड़ी, आरोपी सौंगरी व वासी अर्जुन नगर से 5-5 हजार रुपए नगदी बरामद की जा चुकी है।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply