- November 25, 2014
वांछित आरोपी गिरफ्तार
कैथल 25 नवम्बर (राजकुमार अग्रवाल) अवैध पिस्तौल दिखाकर रात के समय पट्रोल पम्प से हजारों रुपए नगदी लूटने के मामले में वांछित आरोपी को क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। व्यापक पुछताछ के लिए आज आरोपी का अदालत से एक दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है।
पुलिस पीआरओ ने बताया जनेतपुर वासी लखविंद्र सिंह का गांव में हॉडा फिलिंग स्टेशन के नाम से पट्रोल पम्प है। 7 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे पम्प पर मैनेजर हरदीप व सेल्समैन रामनाथ वासी भूना मौजुद थे। मुंह ढ़ांपकर एक बाईक पर सवार होकर आए 2 युवकों ने अवैध पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए सेल्समैन से 12,550 रुपए नगदी छीन ली तथा मौका से फरार हो गए। क्राईम ब्रांच प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान ने आरोपी राजबीर व राजीव वासी चोचड़ा जिला करनाल व विक्रम वासी मानस को गिरफ्तार कर मामला सुलझा लिया।
प्रवक्ता ने बताया राजबीर व राजीव इसी पम्प पर बतौर सेल्समैन है, जिनकी जानकारी पर वारदात को विक्रम मानस व विक्रम हजवाना ने अंजाम दिया था। पम्प मालिक इस दिन किसी कार्य से पंजाब गया हुआ था। वांछित आरोपी विक्रम उर्फ नकली वासी हजवाना को सीआईए प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान ने पुंडरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के हिस्से आई नगदी समेत व्यापक पुछताछ के लिए आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जबकि वारदात में प्रयुक्त बाईक तथा शेष नगदी तीनों आरोपियों के कब्जा से बरामद की जा चुकी है।
पंचायती राज संस्थान द्वारा पंचायतों में होने वाले लेन-देन, खाते ऑनलाईन
कैथल 25 नवम्बर (राजकुमार अग्रवाल) पंचायती राज संस्थान द्वारा पंचायतों में होने वाले लेन-देन, खाते ऑनलाईन करना आदि के संदर्भ में अकाउंटिग सॉफ्टवेयर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यशाला में अतिरिक्त उपायुक्त श्री अरविंद मल्हान ने कार्यशाला में उपस्थित ग्राम सचिव, डाटा एंट्री ऑपरेटरों को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सॉफ्टवेयर की मदद से पंचायतों के खाते ऑनलाईन एंटर किए जाएंगे तथा पंचायतों में होने वाला लेन-देन भी सरल होगा।
पंचायतों द्वारा किया जाने वाला खर्च भी सार्वजनिक हो जाएगा, जिसकी जानकारी आम व्यक्ति तक पहुंच सकेगी तथा आम व्यक्ति भी इस रिपोर्ट को देख सकता है, इससे पंचायतों की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। कार्यशाला में पंचायतों के खाते ऑनलाईन करने की विस्तृत जानकारी दी गई।
अतिरिक्त उपायुक्त श्री अरविंद मल्हान तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कार्यशाला में हिस्सा ले रहे सभी प्रतिभागियों की समस्याओं का भी समाधान किया। अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी डीपीएम ललित सिंगला ने दी। इस अवसर पर बीडीपीओ पूंडरी नरेंद्र कुमार, उपाधीक्षक दलीप सिंह, नरेश कुमार, अशोक कुमार मौजूद रहे।