वसूली में प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि

वसूली में प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि

रायपुर——————नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने राजस्व वसूली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को प्रोत्साहन राशि की सूची जारी कर दी है। प्रोत्साहन राशि का वितरण तीन श्रेणियों में किया जाएगा। राजस्व वसूली के लक्ष्य की 80 फीसदी से ज्यादा वसूली करने पर नगरीय निकाय को ए श्रेणी, 60 से 80 फीसदी वसूली करने वाले निकाय को बी श्रेणी और 60 फीसदी से कम वसूली वाले निकाय को सी श्रेणी में रखा गया है।

प्रोत्साहन राशि के रूप में ए श्रेणी में आए नगर निगमों को 1 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है। लक्ष्य में बी श्रेणी में आए निगमों को 50 लाख और सी श्रेणी में आए निगमों को 25 लाख रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

वसूली लक्ष्य में ए श्रेणी में आने वाली नगर पालिकाओँ को 25 लाख, बी श्रेणी की नगर पालिकाओं को 20 लाख और सी श्रेणी में आई नगर पालिकाओँ को 10 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। वहीं नगर पंचायतों को भी लक्ष्य प्राप्ति में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। लक्ष्य प्राप्ति में ए श्रेणी में आई नगर पंचायतों को 10 लाख, बी श्रेणी में आई नगर पंचायतों को 7 लाख और सी श्रेणी में आई नगर पंचायतों को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा राजस्व वसूली में ए श्रेणी में आई नगर निगम रायपुर, भिलाई-चरौदा, रायगढ़, भिलाई, धमतरी को 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं लक्ष्य वसूली में बी श्रेणी में आई नगर निगमों में अंबिकापुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, दुर्ग और बीरगांव नगर निगम को 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी कर दी गई है। लक्ष्य वसूली में सी श्रेणी की नगर निगमों में कोरबा और चिरमिरी नगर निगमों को 25 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी कर दी गई है।

राजस्व वसूली में ए श्रेणी में आई नगर पालिकाओँ मेंकवर्धा, सुकमा, दन्तेवाड़ा, किरंदुल, गोबरानवापारा, बैकुण्ठपुर, दीपिका, बड़ेबचेली, बीजापुर को 25 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि स्वरूप जारी कर दिए गए हैं। बी श्रेणी में आई नगर पालिकाओं में जशपुर नगर, तिफरा, महासमुंद, चांपा, सक्ती, कांकेर, सूरजपुर, अहिवारा, अकलतरा, जामुल, सारंगढ़, आरंग, जांजगीरनैला, बेमेतरा, सरायपाली, कटघोरा, बलरामपुर, नारायणपुर, रतनपुर, बालोद, तखतपुर को बीस-बीस लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी कर दी गई है। लक्ष्य वसूली में सी श्रेणी में आई नगर पालिकाओँ में बलौदाबाजार, मनेंद्रगढ़, खरसिया, शिवपुर चरचा, कोण्डागांव, भाटापारा, डोंगरगढ़, बागबाहरा, गरियाबंद, कुम्हारी, मुंगेली, तिल्दा-नेवरा, दल्ली राजहरा, खैरागढ़ को दस-दस लाख की प्रोत्साहन राशि जारी कर दी गई है।

राजस्व वसूली में ए श्रेणी में कुल 30 नगर पंचायतों को दस-दस लाख रुपए,बी श्रेणी में आई 32 नगर पंचायतों को सात-सात लाख रुपए और सी श्रेणी में आई 49 नगर पंचायतों को पांच-पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी कर दी गई है। उक्त प्रोत्साहन राशि महापौर/ अध्यक्ष की अनुशंसा पर नगरीय निकायों के विकास पर खर्च की जाएगी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply