वर्ष 2030 तक मौजूदा 27 प्रतिशत क्षेत्र को 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य

वर्ष 2030 तक मौजूदा 27 प्रतिशत क्षेत्र को 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य

*********** बन्दर नसबन्दी अभियान *******************

शिमला————वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2030 तक वन अच्छादित क्षेत्र को 27 प्रतिशत से 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने उम्मीद जताई की विभाग इस लक्ष्य को निर्धारित अवधि से पूर्व ही हासिल कर लेगा।

वन मंत्री गत सांय वन रक्षकों के द्वितीय राज्य स्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।

वन मंत्री ने कहा कि वन रक्षकों को चरणबद्ध तरीके से हथियार उपलब्ध करवाएं जाएंगे, जिसके लिए उन्हें हथियार खरीदने के लिए 12000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

हथियारों के लाईसेंस वन रक्षकों के नाम से होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में फायर लाइन को वर्तमान 2500 किलोमीटर से 3000 किलोमीटर किया जाएगा और अगले वर्ष क्राउन फायर से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया जाएगा।

वन मंत्री ने कहा कि चील की पत्तियों से बनने वाले उत्पादों के लिए प्रदेश में उद्योग लगाए जाएंगे। उद्योग लगाने वाले को सरकार उद्योग लागत का 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाएगी।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा फायर वाचर की भी भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बन्दरों की समस्या से निपटने के लिए व्यापक बन्दर नसबन्दी अभियान चलाया जाएगा।

अतिरिक्त प्रधान सचिव वन श्री तरूण कपूर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन, उद्यान तथा पन विद्युत की अपार सम्भावना है तथा इन सभी कार्य में वन विभाग अहम भूमिका निभाता है।

प्रधान मुख्य अरण्यपाल डॉ. जी.एस. गोराया ने कहा कि यह सुखद विषय रहा है कि वन अग्नि के लिए जागरूकता अभियान के चलते स्थानीय लोगों व वन रक्षकों ने मिलकर आग बुझाने के कार्य से इन घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि वन आग की अधिकतर घटनाओं को 12 से 24 घण्टों के बीच ही काबू पा लिया था।

सम्मेलन में प्रदेश के 13 वन वृतों के लगभग 200 वन रक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान वन रक्षकों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गई।

कार्यशाला में प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन्य प्राणी) डॉ. आर.एस. कंग, पीसीसीएफ एडमिनिस्ट्रेशन एस.के. शर्मा व विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply