• January 8, 2023

वर्ष 2019 से अब तक  साढ़े 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं

वर्ष 2019 से अब तक  साढ़े 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं

चंडीगढ़— – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अगुवाई में राज्य विकास की दृष्टि से लगातार आगे बढ़ रहा है। पिछले 8 वर्षों में किए गए विकास कार्यों के फलस्वरूप हरियाणा की गिनती आज ‌देश के विकसित राज्यों में होने लगी है। स्वास्‍थ्य की दृष्टि से अस्पतालों, डिस्पेंसरियों व सामुदायिक केंद्रों को सुदृढ़ करना, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कम्पलाइंस बर्डन में कमी लाकर औद्योगिक माहौल बनाना, सड़कों का जाल बिछाकर उद्योग में वृद्धि से लेकर विकास के नये रास्ते खोलना जैसे अनेकों कार्य करके हरियाणा सरकार ने पंचकूला से लेकर मेवात क्षेत्र तक पूरे राज्य का समुचित विकास सुनिश्चित किया है। वर्ष 2023 में भी विकास गाथा को पुनः लिखने के लिए मुख्यमंत्री 6 जनवरी को गुरुग्राम से वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर की लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की कईं परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ईज ऑफ डुईंग बिजनेस के बाद प्रदेश के हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने के लक्ष्य के साथ ईज ऑफ लिविंग की दिशा में निरंतर काम कर रही है। हर वर्ग को शिक्षा, स्वास्‍थ्य, स्वच्छ जल, सड़क, स्वावलंबन आदि सुनिश्चित करने के लिए नई-नई पहल की है। आने वाला हरियाणा समृद्ध हरियाणा बने इसके लिए मुख्यमंत्री विकास के साथ-साथ शांति, सद्भावना और आपसी भाईचारे को और भी मजबूत करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

वर्ष 2019 से अब तक पाँच बार हो चुके हैं ऐसे कार्यक्रम, साढ़े 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं जनता को समर्पित

मुख्यमंत्री ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र के साथ पूरे हरियाणा का एक समान विकास सुनिश्चित करने का जो प्रण लिया था, उसे पूरा भी करके दिखाया। आईटी का उपयोग करतेहुए वर्ष 2019 में पहली बार वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने जब प्रदेशभर को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी थी, तब किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि भविष्य में हरियाणा में ‌डिजिटल युग आने वाला है। वर्ष 2020 में वैश्विक कोरोना महामारी के कारण जब पुरी दुनिया में संकटकाल आया, तब भी राज्य में विकास की यात्रा न रूके, इसके लिए वर्चुअल माध्यम से ही सारे काम होने लगे। तब से लेकर वर्ष 2022 तक पाँच बार ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सभी 22 जिलों में मुख्यमंत्री कुल मिलकार साढ़े 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं को जनता को समर्पित कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने 3 मार्च, 2019 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 4,022 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत की 209 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था। इनमें 407 करोड़ 36 लाख रुपये लागत की 63 परियोजनाओं के उद्घाटन तथा 3,615 करोड़ 40 लाख रुपये लागत की 146 परियोजनाओं के नींव पत्थर शामिल हैं। इसके बाद, 27 अक्तूबर, 2020 को सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के अवसर पर उन्होंने 1,848 करोड़ रुपये लागत की 306 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था, इनमें 889 करोड़ रुपये की लागत की 140 का उद्घाटन और 969 करोड़ रुपये की लागत की 166 का शिलान्यास किया गया।

इसी प्रकार, 21 मार्च, 2021 को 1411 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत की 163 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया था। इनमें से 475 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत की 80 परियोजनाओं का उद्घाटन और 935 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत की 83 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसी कड़ी में 10 जून 2021 को 1167 करोड़ 4 लाख 57 हजार रुपये की लागत की 98 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया था, जिनमें 228 करोड़ 17 लाख 18 हजार रुपये की लागत की 50 परियोजनाओं का उद्घाटन और 938 करोड़ 87 लाख 39 हजार रुपये की लागत की 48 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने 4 सितम्बर, 2022 को 2019 करोड़ 39 लाख 58 हजार रुपये लागत की 169 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर प्रदेशव‌ासियों को एक बार फिर मनोहर सौगात दी। इनमें से 712 करोड़ 73 लाख 47 हजार रुपये की लागत की 95 परियोजनाओं का उद्घाटन और 1302 करोड़ 43 लाख 81 हजार रुपये की लागत की 169 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसी कड़ी में पुनः 6 जनवरी को मुख्यमंत्री लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

क्रम संख्या

दिनांक

उद्घाटन/शिलान्यास
की गई परियोजनाओं
की संख्या

परियोजनाओं की लागत

1

3 मार्च, 2019

209

4022 करोड़ 76 लाख रुपये

2

27 अक्तूबर, 2020

306

1848 करोड़ रुपये

3

21 मार्च, 2021

163

1411 करोड़ 48 लाख रुपये

4

10 जून, 2021

98

1167 करोड़ 4 लाख 57 हजार रुपये

5

4 सितंबर, 2022

169

2019 करोड़ 39 लाख 58 हजार रुपये

कुल योग

945

10,468 करोड़ 68 लाख 15 हजार रुपये

Related post

Leave a Reply