वर्ष 2015-16 के बजट: समाज के हर वर्ग के विकास, कल्याण और विश्वास का ध्यान – मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

वर्ष 2015-16 के बजट:  समाज के हर वर्ग के विकास, कल्याण और विश्वास का ध्यान –  मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
 

जनसंपर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज विधानसभा में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2015-16 के बजट का स्वागत किया है। श्री शुक्ल ने कहा है कि इस बजट में समाज के हर वर्ग के विकास, कल्याण और विश्वास का ध्यान रखा गया है। उन्होंने विशेषकर नौजवान वर्ग, किसान, मजदूर, उद्यमियों को प्रोत्साहित करने वाला बजट बताया है।

श्री शुक्ल ने ऊर्जा विभाग में वर्ष 2015-16 में 9704.08 करोड़ रुपये के प्रस्तावित प्रावधान का स्वागत करते हुए कहा है कि यह गत वर्ष के बजट प्रावधान से 1718.67 करोड़ रुपये से अधिक है। खंडवा जिले में श्री सिंगाजी सुपर ताप विद्युत गृह के द्वितीय चरण में 2X660 मेगावाट तथा बैतूल जिले में 660 मेगावाट की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह विस्तार परियोजनाएँ भी प्रस्तावित हैं। साथ ही उन्होंने नवकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 54.64 करोड़ रुपये के प्रावधान की भी प्रशंसा की है। नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं से वर्ष 2015-16 में 3733 मेगावाट क्षमता किए जाने का लक्ष्य है। प्रदेश के रीवा जिले में 750 मेगावाट क्षमता का विश्व का सबसे बड़ा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाना भी प्रस्तावित है।

श्री शुक्ल ने बजट को संतुलित बताते हुए कहा कि यह विकासोन्मुखी, अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण साबित होगा। श्री शुक्ल ने आशा व्यक्त की कि आम बजट का राज्य की अर्थ-व्यवस्था पर भी अच्छा असर होगा।

मुकेश मोदी

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply