वर्षा से प्रभावित फसलों से नुकसानी का जायजा

वर्षा से प्रभावित फसलों से नुकसानी का जायजा

केन्द्रीय सूखा अध्ययन दल ने आज उमरिया, रीवा, शहडोल और कटनी जिले में अल्प वर्षा से प्रभावित फसलों से नुकसानी का जायजा लिया। अध्ययन दल के साथ जिलों और संभाग के अधिकारी थे।

अध्ययन दल ने उमरिया जिले के मानपुर विकासखण्ड के गाँव गोवर्दे में प्रभावित फसलों को देखा और किसानों की चौपाल में किसानों से चर्चा की। दल के सदस्यों ने रबी सीजन की बोनी, खाद-बीज की उपलब्धता, सिंचाई संसाधनों और गर्मी के मौसम तक पेयजल की व्यवस्था के संबंध में ग्रामीणों और अधिकारियों से चर्चा की।

रीवा जिले में केन्द्रीय अध्ययन दल के सदस्यों ने रायपुर, मनगवाँ और हनुमना तहसील के प्रभावित गाँव का भ्रमण किया। इन गाँव में नदहा, सेमरीकला, हर्दी नंबर दो नवांगाँव, अर्जुनपुर पैयकान और मसुरिया शामिल है। उन्होंने गिरदावरी फसल कटाई प्रयोग, सर्वे तथा प्रभावित किसानों की सूची के संबंध में विस्तार से चर्चा की। दल के सदस्यों ने रीवा कृषि उपज मण्डी का भ्रमण कर वहाँ भी फसल की गुणवत्ता को देखा। सदस्यों ने सांसद श्री जनार्दन मिश्रा से भी मुलाकात कर स्थिति के संबंध में चर्चा की।

केन्द्रीय अध्ययन दल ने शहडोल जिले के गोहपारू विकासखण्ड के ग्राम असवारी और मलथार का भ्रमण किया। उन्होंने फसलों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों तथा अधिकारियों से चर्चा की। दल के सदस्यों ने पेयजल की उपलब्धता, पशुओं के लिये चारा तथा अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

केन्द्रीय अध्ययन दल ने कटनी जिले के ग्राम बड़गाँव और गुरूजीकला तथा पन्ना जिले के ग्राम रैपुरा सहित कुछ गाँवों का भ्रमण भी किया। इन गाँव में दल के सदस्यों ने फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों और ग्रामीणों से स्थिति के संबंध में चर्चा की।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply