वर्षा से प्रभावित फसलों से नुकसानी का जायजा

वर्षा से प्रभावित फसलों से नुकसानी का जायजा

केन्द्रीय सूखा अध्ययन दल ने आज उमरिया, रीवा, शहडोल और कटनी जिले में अल्प वर्षा से प्रभावित फसलों से नुकसानी का जायजा लिया। अध्ययन दल के साथ जिलों और संभाग के अधिकारी थे।

अध्ययन दल ने उमरिया जिले के मानपुर विकासखण्ड के गाँव गोवर्दे में प्रभावित फसलों को देखा और किसानों की चौपाल में किसानों से चर्चा की। दल के सदस्यों ने रबी सीजन की बोनी, खाद-बीज की उपलब्धता, सिंचाई संसाधनों और गर्मी के मौसम तक पेयजल की व्यवस्था के संबंध में ग्रामीणों और अधिकारियों से चर्चा की।

रीवा जिले में केन्द्रीय अध्ययन दल के सदस्यों ने रायपुर, मनगवाँ और हनुमना तहसील के प्रभावित गाँव का भ्रमण किया। इन गाँव में नदहा, सेमरीकला, हर्दी नंबर दो नवांगाँव, अर्जुनपुर पैयकान और मसुरिया शामिल है। उन्होंने गिरदावरी फसल कटाई प्रयोग, सर्वे तथा प्रभावित किसानों की सूची के संबंध में विस्तार से चर्चा की। दल के सदस्यों ने रीवा कृषि उपज मण्डी का भ्रमण कर वहाँ भी फसल की गुणवत्ता को देखा। सदस्यों ने सांसद श्री जनार्दन मिश्रा से भी मुलाकात कर स्थिति के संबंध में चर्चा की।

केन्द्रीय अध्ययन दल ने शहडोल जिले के गोहपारू विकासखण्ड के ग्राम असवारी और मलथार का भ्रमण किया। उन्होंने फसलों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों तथा अधिकारियों से चर्चा की। दल के सदस्यों ने पेयजल की उपलब्धता, पशुओं के लिये चारा तथा अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

केन्द्रीय अध्ययन दल ने कटनी जिले के ग्राम बड़गाँव और गुरूजीकला तथा पन्ना जिले के ग्राम रैपुरा सहित कुछ गाँवों का भ्रमण भी किया। इन गाँव में दल के सदस्यों ने फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों और ग्रामीणों से स्थिति के संबंध में चर्चा की।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply