- December 29, 2016
वरिष्ठ नागरिक बोर्ड की समीक्षा बैठक
जयपुर, 29 दिसम्बर। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण गालव ने कहा है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृद्धाश्रमों और डे केयर सेन्टर्स की प्रभावी और कड़ी मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है।
श्री गालव ने गुरुवार को अम्बेडकर भवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वृद्धजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये यह बात कही। श्री गालव ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वृद्धजनों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
इन योजनाओं की समीक्षा कर इनके क्रियान्वयन को ओर बेहतर बनाकर उन्हें अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें कोशिश करनी होगी कि ज्यादा से ज्यादा लोग इनके बारे में जानें जिससे वृद्ध लोगों को इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर वृद्धों के लिए पढ़ने लिखने एवं मनबहलाने के साधनों युक्त डे-केयर की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे वे अपना समय गुणवत्तापूर्ण तरीके से बिता सकें।
उन्होंने कहा कि वृद्ध लोगों के लिए विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलग से लाइन की व्यवस्था होनी चाहिये और पुलिस स्टेशनों पर भी उनकी शिकायतों की सुनवाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये। समीक्षा बैठक की शुरुआत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में अतिरिक्त निदेशक श्री अशोक जांगिड ने राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से वृद्धजन के कल्याण के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में संक्षेप में जानकारी दी।
बैठक में राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के सदस्य एवं विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बोर्ड के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सदस्यों ने वृद्धों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की एवं उनके क्रियान्वयन के संबंध में महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए।