- July 27, 2016
वन लाइफ अभियान : यातायात पाठशाला नियम :- सीजेएम रोहित वाट्स और डीएसपी राजीव कुमार ।
झज्जर, 27 जुलाई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान वन लाइफ कार्यक्रम के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहित वाट्स और डीएसपी राजीव कुमार ने बुधवार को शहर के मुख्य मार्गों पर जागरूकता अभियान चलाया।
वन लाइफ अभियान के दौरान दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस दौरान वाहन चालकों को अपने वाहन के पीछे रात को चमकने वाली टेप लगाने को भी कहा ।
अभियान के दौरान उन्होंने वाहनों के पीछे रात को चमकने वाली टेप भी चिपकाई ताकि वाहन चालकों को वाहन साफ दिखाई दें।
सीजेएम ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा सड़क पर होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए वन लाइफ अभियान शुरू किया गया है।
सचिव ने कहा कि जागरूकता के माध्यम से सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट जीवन रक्षक का काम करता है। उन्होंने वाहन चालकों से सड़क पर यातायात नियमों की पालना करने का आहवान करते हुए जीवन अमूल्य है। सड़क पर हमें अपने और दूसरे राहगीरों व वाहन चालकों के जीवन की रक्षा करनी चाहिए। सड़क पर हादसा होने पर मानवता के नाते घायलों की तत्पर मदद भी करनी चाहिए।