वन पारिस्थितिकी सेवा प्रबन्धन : जर्मनी के साथ समझौता

वन पारिस्थितिकी सेवा प्रबन्धन : जर्मनी के साथ समझौता

हिमाचल प्रदेश —————————— प्रदेश में हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी सेवा प्रबन्धन (एचपीएफईएस) परियोजना के कार्यान्वन के लिए जर्मनी के संघीय गणराज्य और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच समझौता हुआ है।

वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने आज यहां इस परियोजना की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पांच साल की अवधि तक चलने वाली इस परियोजना पर 38 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे, जो जर्मन सरकार द्वारा जीआईजेड के माध्यम से अनुदान के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरे प्रदेश में कार्यान्वित की जाएगी और इसका मुख्यालय शिमला में स्थापित होगा। इस परियोजना को चम्बा और कांगड़ा जिलों में कार्यान्वित की जा रही केएफडब्लयू परियोजना के साथ जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में वन प्रबन्धन में पारिस्थितिक तंत्र को संस्थागत बनाना है। परियोजना के अन्तर्गत राज्य के वन विभाग में क्षमता निर्माण पर बल दिया जाएगा जिससे योजना एवं निर्णय लेने में पारिस्थितिकी सेवाओं के आर्थिक आकलन करने में सहायता मिलेगी।

श्री भरमौरी ने कहा कि यह परियोजना के अंतर्गत चिन्हित गांवों को शामिल कर पारिस्थितिक पद्धति के साथ सूक्ष्म योजना तैयार कर की जाएगी। इसके अलावा, चिन्हित गांवों में वन प्रबन्धन में स्थानीय सहभागिता को शामिल किया जाएगा ताकि दीर्घावधि पारिस्थितिकी अनुश्रवण प्रणाली को विकसित किया जा सके। परियोजना के अंतर्गत केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु पविर्तन मंत्रालय तथा अन्य पहाड़ी राज्यों के अनुभवों और आपसी परामर्श पर बल दिया जाएगा।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, प्रबन्ध निदेशक डाॅ. ललित मोहन, मुख्य अरण्यपाल श्रीमती अर्चना शर्मा व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply