वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह

वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह की बधाई देते हुए कहा है कि यह पर्यावरण और वन्य-प्राणियों के प्रति हमारे कर्त्तव्यों को याद दिलाने का बेहतर अवसर है। श्री चौहान ने कहा कि प्रतिवर्ष वन एवं वन्य-प्राणियों के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को दोहराने के लिये एक से 7 अक्टूबर तक वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जाता है।

श्री चौहान ने कहा कि पृथ्वी मनुष्य सहित सभी जीवों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करती है। पिछले कई दशक से वन्य-प्राणियों के प्राकृतिक रहवासों पर अतिक्रमण और प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन एक चुनौती के रूप में सामने आया है। इसका समाधान यही है कि हम उपभोक्तावाद की प्रवृत्ति के स्थान पर नैसर्गिक संसाधनों के संवहनीय उपयोग और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन और सामंजस्य स्थापित करें। यह तभी संभव है, जब वन्य-प्राणियों और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति हमारी जागरूकता एवं सदभावना हो।

Leave a Reply