वक्फ़ बोर्ड में घोटालों की सीबीआई से जांच की मांग : मौलाना इफ्तिखार हुसैन इन्कलाबी

वक्फ़ बोर्ड में  घोटालों की  सीबीआई से जांच की मांग : मौलाना इफ्तिखार हुसैन इन्कलाबी
मांग पूरी न होने पर  आर-पार की लड़ाई देंगे शहादत - 
लखनऊ। शिया  वक्फ़ बोर्ड का चेयरमेन वसीम रिजवी सपा सरकार को बदनाम कर रहा  है । बोर्ड के घोटालो  की जांच सीबीआई से करायी जाये  । यह बात शियाने हैदरे कर्रार आर्गेनाइजेशन   के सदर  और शिया ओलमा कौन्सिल हिन्द के सिक्रेट्री मौलाना इफ्तेखार हुसैन इन्कलाबी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है।1
मौलाना इफ्तेखार हुसैन इन्कलाबी ने पत्र में आगे कहा है कि माया सरकार में अरबों की वक्फ सम्पत्ति बेचने वाले चेयरमेन वसीम रिजवी दंद – फंद करके दोबारा फिर चेरमैन बन गया। सपा सरकार के काबिना वक्फ मंत्री आजमखांन को  बदनाम करने के लिए उलटे सीधे बयान दे रहा है। जिससे मंत्री और सरकार की छवि धूमिल होने के साथ एक कौम में सरकार के खिलाफ नफरत फ़ैल रहा है। वसीम द्वारा पिछले कार्यकाल और इस कार्यकाल में अरबों की जमीने बेच दी गयी है।
जिसमें पूरे-पूरे वक्फ खत्म कर दिये गये है। और खा गया। अब इस बात का खौफ है कि जांच होगी तो फसेगा। इसलिए अखबारों में फर्जी खबरे निकलवा रहा है जो सरासर गलत और बेबुनियाद है। हकीकत यह है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन  वसीम रिज़वी ने खुद अरबों की जमीने बेच डाली है। अभी तक ये खामोश  रहा। अब जब देखा कि फसेगा तो सरकार को गुमराह कर लोगों को मोहरा बनाकर उनकी जांच कराने का नाटक नच रहा है।
मौलाना इफ्तेखार हुसैन इन्कलाबी ने कहा आगरा में शाहगंज  कब्रिस्तान में एक हत्यारे को मुतवल्ली बना दिया गया। इसके अलावा वसीम रिजवी ने वक्फ मीर नियाज अल; वक्फ शहीदे सालिस में भी घोटाले किये है। बाराबंकी में वक्फ अमजद अली खां; वक्फ तकैय्या बेगम; वक्फ करामत हुसैन; वक्फ मियां दराब अली खां के अलावा दर्जनों वक्फों की जमीने मुतवल्ली से मिलकर चेयरमैन वसीम रिजवी ने बेच डाली और राजस्व अभिलेखों के पुराने नम्बर जो वक्फ बोर्ड के रजिस्टर नम्बर 37 में दर्ज थे नये गाटा नं0 को न चढ़ाकर जनसूचना माफियाओं से मंगाकर उनको नोड्यूज देने का भी कारनामा अन्जाम देकर वक्फ की जमीनों को खुर्द-बुर्द किया।
मौलाना ने कहा वक्फ बोर्ड सीईओं की नियुक्ति आज तक नही की गयी तमाम दस्तावेज वक्फ के गायब कर दिये गये है और जला दिये गये है। इन सब हालातों को देखते हुए शिया वक्फ बोर्ड के साथ सन्नी वक्फ बोर्ड में हुए घोटालों
की जांच की जाये।
मौलाना इन्कलाबी ने यह भी कहा कि मरहूम मौलाना कल्बे आबिद साहब किबला और आफताबे मिल्लत मौलाना कल्बे जवाद साहब किबला और हकीमे मिल्लत मैलाना डा0 कल्बे सादिक को जो ये बदनाम करने की साज़िश वक्फखोर वसीम रिजवी कर रहा है। इसको बर्दाष्त नही किया जायेगा।
मौलाना इन्कलाबी ने शिया वक्फ बोर्ड व सुन्नी वक्फ बोर्ड के घोटालों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा करे। अगर नही करेगी तो हम आर-पार की लड़ाई अपनी मांग के लिए करेंगे। चाहे हमे
इसमें शहीद भी होना पड़े।

संपर्क –  मौलाना इफ्तिखार हुसैन इन्कलाबी
शियाने हैदरे कर्रार आर्गेनाइजेशन
सिक्रेट्री
शिया  ओलमा कौन्सिल हिन्द

मो0 नं0 7897735457

 

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply