- August 12, 2017
वक्तव्य की तत्काल उच्च-स्तरीय जाँच—उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया
भोपाल :(दुर्गेश रायकवार)——-उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री बी.आर. नायडू को निर्देश दिये है कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की ओर से दिये गये वक्तव्य की तत्काल उच्च-स्तरीय जाँच करवायें। उन्होंने कहा कि आवश्यक हो तो प्रकाशित तथ्यों पर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज करायें।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा है कि विश्वविद्यालय या महाविद्यालय परिसरों में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जायेगा और विधि सम्मत कार्यवाही तुरंत सुनिश्चित की जाएगी।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने कहा कि मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपतियों को कभी भी मौखिक या लिखित निर्देश नहीं जारी किये जाते हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव को निर्देश दिये है कि धारा-52 की अधिसूचना के अन्तर्गत प्रकाशित खबरों की जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।